-मोबाइल छीनने का विरोध व खदेड़ने पर गर्दन के आर-पार कर दिया धारदार चाकू
प्रतिनिधि कटोरिया
विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में कांवरिया पथ में छपरहिया धर्मशाला के निकट कोल्हुआ मोड़ के समीप बेखौफ लुटेरों ने गुरुवार की रात्रि करीब साढ़े नौ बजे धनबाद के युवा कांवरिया की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. मृत कांवरिया की पहचान झारखंड के धनबाद जिला अंतर्गत टुंडी थाना क्षेत्र के महाराजगंज पोस्ट के बेहड़ा गांव निवासी विकास मंडल के 22वर्षीय पुत्र अशीत मंडल के रूप में हुई है. मृत कांवरिया की गर्दन से धारदार चाकू आर-पार हो गया है. घटना को लेकर मृत कांवरिया के साथी कांवरियों में कोहराम मच गया है. आक्रोशित कांवरियों ने घटना को लेकर अस्पताल कैंपस में विरोध प्रदर्शन भी किया. साथ ही कांवरियों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल भी खडे किये. इधर, वारदात की सूचना पर बेलहर पुलिस अनुमंडल के एसडीपीओ राजकिशोर कुमार व कटोरिया थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय दल-बल के साथ रेफरल अस्पताल व घटनास्थल पहुंचे. साथ ही कांवरिया की हत्या की वारदात की जांच-पड़ताल भी शुरू की. मृत कांवरिया के साथी कांवरिया अमित कुमार ने बताया कि हम सभी गाड़ी के निकट खाना खा रहे थे. तभी कांवरिया अशीत मंडल बगल में लघुशंका के लिए गया. तभी उसने मोबाइल चोर-चोर कहकर चिल्लाते हुए दो लुटेरों का पीछा करना शुरू किया. उसके पीछे-पीछे अमित भी जा रहा था, इस क्रम में उसके पैर में कांच भी चुभ गया. तभी चाकू लगने से कांवरिया अशीत मंडल अचेत होकर गिर पड़ा और दोनों लुटेरे अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकले. जख्मी अशीत मंडल को रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृत कांवरिया के कुल चौदह साथी एक साथ सुल्तानगंज से बाबाधाम की कांवर यात्रा कर रहे थे. मृत कांवरिया अशीत मंडल मेधावी छात्र है, जो प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है