पुलिस टीम को देखते ही कार चालक व तस्कर भागने में रहे सफल चांदन. चांदन-कटोरिया मुख्य सड़क मार्ग के जुगड़ी मोड़ से सटे रेलवे पुल के समीप चांदन पुलिस ने एक स्विफ्ट डिजायर कार से 24 पेटी से भी अधिक अवैध विदेशी शराब बरामद की है. हालांकि अंधेरे का फायदा उठाते हुए कार चालक व अवैध शराब तस्कर भाग निकलने में सफल रहे. प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की अहले सुबह पुंअनि धनंजय कुमार शर्मा के नेतृत्व में गस्ती कर रही पुलिस टीम को देखते ही चांदन की तरफ से आ रही एक सफ़ेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार तेजी से जुगड़ी गांव की तरफ भागने लगा. शंका के आधार पर पुलिस ने भी उसका पीछा करना शुरू किया, लेकिन कुछ ही दूर जाकर सभी शराब तस्कर कार को चालू हालत में ही छोड़कर फरार हो गए. कार की तलाशी लेने पर उससे 24 कार्टून व 12 बोतल अवैध विदेशी शराब बरामद हुआ. बरामद शराब की कुल मात्रा 220 ली बताई जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है