25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Banka News : शादी की नीयत से नाबालिग लड़की का अपहरण, प्राथमिकी दर्ज

पुलिस कर रही है मामले की छानबीन

धोरैया.

धनकुंड थाना क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिग लड़की का अपहरण शादी की नीयत से कर लेने का मामला सामने आया है. इस संबंध में लड़की के पिता ने इसी थाना क्षेत्र के नया टोला अनिसाबाद गांव निवासी मो. सरफराज मंसूरी उर्फ सन्नी मंसूरी, इसके पिता मो. इसराइल मंसूरी सहित मो. नसीर मंसूरी, इशहाक मंसूरी, मोजीम मंसूरी, छब्बू मंसूरी, तबरेज मंसूरी, बीबी नुरेशा खातून एवं बीबी सोनम खातून को आरोपी बनाया गया है. कहा है कि गत 25 मई की शाम करीब सात बजे उसकी पुत्री अपनी मां को शौच के लिए बाहर जाने की बात कह कर निकली थी. जब काफी देर तक वह वापस नहीं लौटी तो उसका खोजबीन किया जाने लगा. इसी बीच देखा तो बक्से में रखा करीब 90000 मूल्य का सोने चांदी का गहना, 20000 नगदी सहित एक मोबाइल गायब था. इस दौरान 1 जून को पता चला कि आरोपियों ने शादी की नीयत से बहला फुसलाकर उसकी नाबालिग पुत्री का अपहरण कर लिया है. धनकुंड थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

शराब के नशे में हंगामा कर रहे दो शराबी गिरफ्तार

पंजवारा.

स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार की रात क्षेत्र के कचमचिया पातर टोला गांव में शराब के नशे में हंगामा कर रहे दो युवक को गिरफ्तार किया. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि डायल 112 पर कचमचिया गांव में शराब के नशे में हंगामा की सूचना मिली थी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवक को वहां से शराब के नशे में गिरफ्तार किया. गिरफ्तार शराबियों की पहचान कचमचिया पातर टोला निवासी आशुतोष कुमार झा व विजयनगर बांका के विकास कुमार झा के रूप में हुआ. वहीं दूसरी बार शराब पीने के जुर्म में गिरफ्तार आशुतोष कुमार झा के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया एवं दोनों को न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया गया.

बालू लदा टेलर जब्त, इंजन लेकर भागा चालक

धोरैया.

धनकुंड पुलिस ने थाना क्षेत्र के तेतरिया मोड़ के पास से बालू लदा एक टेलर बरामद किया है. जानकारी देते हुए धनकुंड थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि पुलिस को देख चालक इंजन खोलकर भागने में सफल रहा. इसको लेकर जब्त टेलर को थाना परिसर में रखा गया है. इस संदर्भ में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें