24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत लोगों को किया गया जागरूक

स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम को किया गया जागरूक

लक्ष्मीपुर में स्वास्थ्य जांच शिविर, चांदन स्टेशन पर जागरूकता कार्यक्रम

-स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत लोगों को किया गया जागरूक

कटोरिया-चांदन. स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत कटोरिया व चांदन प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर साफ-सफाई व स्वास्थ्य से संबंधित जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. कटोरिया प्रखंड के लक्ष्मीपुर गांव स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन हुआ. जबकि चांदन स्टेशन पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कटोरिया के बसमत्ता पंचायत के लक्ष्मीपुर गांव स्थित हेल्थ सेंटर में स्वछता ही सेवा कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर, सामुदायिक जन भागीदारी व स्वच्छता लक्षित इकाई संपूर्ण स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस अभियान में मुखिया सरिता देवी के नेतृत्व में प्रखंड समन्वयक सावन भारती, पंचायत सचिव सरोज कुमार, स्वच्छता पर्यवेक्षक रजनीकांत साह व कर्मियों ने जागरूकता रैली निकालकर लोगों को कई संदेश दिया. पंचायत के वार्डों में स्वच्छता पर्यवेक्षक द्वारा रैली निकालकर लोगों को व्यक्तिगत व सामुदायिक स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया. प्रखंड समन्वयक ने बताया कि 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक सभी पंचायतों में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के तहत घर-घर में दो कूड़ेदान दिया गया है. लोगों को साफ-सफाई व स्वास्थ्य को लेकर जागरूक किया गया. इस मौके पर बिंदु यादव, सीएचओ सुधीर कुमार, एएनएम, पंसस व वार्ड सदस्य अन्य मौजूद थे. वहीं दूसरी ओर चांदन प्रखंड कार्यालय एवं चांदन रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत विभिन्न जगहों पर जागरूकता रैली निकाली गई. चांदन रेलवे स्टेशन मास्टर सहित कर्मचारियों ने सफाई अभियान चलाया. लोगों को स्वच्छता व स्वास्थ्य को लेकर जागरूक किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें