21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: बांका में तीन परिवार ने खा लिया जहरीला मशरूम, आधी रात को 14 लोगों की बिगड़ी हालत

Bihar News: बिहार के बांका जिले में तीन परिवार के 14 लोगों की तबीयत जहरीला मशरूम खाने से बिगड़ गयी. आधी रात को सबको अस्पताल लाया गया.

Bihar News: बांका जिले के अमरपुर में जहरीला मशरूम खाने से तीन परिवार के एक दर्जन से अधिक लोगों की तबीयत बिगड़ गयी. घटना रविवार देर शाम थाना क्षेत्र के गालिमपुर गांव की है. जहां जहरीला मशरूम खाने से तीन परिवार के 14 लोग गंभीर रूप से बीमार हो गये. बारी-बारी से सभी को इलाज के लिए देर रात को रेफरल अस्पताल लाया गया. फिलहाल सभी लोग खतरे से बाहर हैं.

जहरीला मशरूम खाकर 14 लोगों की बिगड़ी तबीयत

मशरूम खाने से गालिमपुर गांव के 14 लोगों की तबीयत बिगड़ गयी. बीमार लोगों में गांव के अर्चना देवी पति रघुनंदन मंडल, निशा कुमारी पिता सुभाष मंडल (14 वर्ष), कोमल कुमारी पिता सुभाष मंडल (12 वर्ष), अजीत कुमार पिता सुभाष मंडल (चार वर्ष), सुधा देवी पति सुभाष मंडल, सत्यम मंडल पिता सुभाष मंडल (तीन वर्ष), जूली कुमारी पिता रघुनंदन मंडल (18 वर्ष), डेजी देवी पति सुबोध मंडल, कोमल कुमारी पिता सुबोध मंडल (11 वर्ष), मंजू देवी पति लखन मंडल, रघुनंदन मंडल पिता लखन मंडल,करूणा कुमारी पिता अशोक मंडल (18 वर्ष), सुभाष मंडल एवं बेबी देवी पति अशोक मंडल का नाम शामिल है. सभी का उपचार रेफरल अस्पताल में किया गया.

ALSO READ: IPS शिवदीप लांडे की पूर्णिया पोस्टिंग से गदगद हुआ टोटो चालक, IG ने Video शेयर करके दिलाया भरोसा…

रात दो बजे पहुंचाए गए अस्पताल

जानकारी के अनुसार, मशरूम खाने से बीमार हुए इन सभी लोगों को उल्टी व दस्त होने लगा.स्थिति गंभीर दिखने पर रविवार की देर रात करीब दो बजे बारी – बारी से सभी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां डा. दिवाकर सिंह द्वारा सभी का प्राथमिक उपचार किया गया. प्राथमिक उपचार के बाद सभी की स्थिति सामान्य बनी हुई है.

क्या है पूरा मामला?

ग्रामीण सुभाष मंडल ने बताया कि पुआल के पुंज ने मशरूम उगा था. जिसे बच्चों द्वारा मशरूम घर लाया था.उसी मशरूम का सब्जी बनाकर खाने के बाद सभी को उल्टी की शिकायत हुई. रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सभी की स्थिति चिंता से बाहर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें