20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक ने छठ घाटों का किया निरीक्षण, दिये कई निर्देश

बेलहर विधायक मनोज यादव शुक्रवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया.

फुल्लीडुमर. बेलहर विधायक मनोज यादव शुक्रवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया.इसी दौरान क्षेत्र के फुल्लीडुमर बांध, गंगा घाट, लेखाकरण बांध व बड़की छठ घाट सहित अन्य घाटों पर पहुंच कर उनकी स्थिति का जायजा लिया. निरीक्षण के क्रम में कई छठ घाटों की स्थिति चिंताजनक पाई गयी. इसको लेकर विधायक ने उपस्थित पदाधिकारियों को कई जरूरी व अहम निर्देश दिये. जिसके अन्तर्गत छठ घाटो की साफ- सफाई, खतरनाक घाटों पर बैरिकेटिंग, पर्याप्त रोशनी व आपदा मित्र बहाल करने का सख्त निर्देश दिया. बाद में प्रखंड मुख्यालय स्थित खेल मैदान में आयोजित नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का फीता काटकर उद्घाटन किया. मौके पर विधायक ने कहा कि खेल से युवाओं का सर्वांगीण विकास होता है. राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में हर तरह की खेल को बढ़ावा दे रही है. इसके लिए सभी पंचायतों में स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है. साथ बेहतर खिलाड़ी को सरकार नौकरी भी दे रही है. इस मौके पर बीडीओ कृष्ण कुमार, सीओ मनोज कुमार, बीपीआरओ शशि कुमार सिंह, थानाध्यक्ष बबलू कुमार, प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष सह कैथा पंचायत के मुखिया चंदन कुमार, पंसस प्रणव कुमार, मुखिया प्रतिनिधि पंकज यादव, पूर्व उप प्रमुख बिंदेश्वरी यादव, खेमन यादव सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें