24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोबाइल पशु चिकित्सालय की नया गांव से हुई शुरुआत

Mobile veterinary hospital started from Naya village

बौंसी. अब पशुपालकों को अपने पशुओं का इलाज करने के लिए पशु चिकित्सालय जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. मालूम हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पहल पर मोबाइल पशु चिकित्सालय की शुरुआत की गयी है. सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के नया गांव में पंचायत समिति सदस्य कुंदन कुमार के द्वारा फीता काटकर इसकी शुरुआत की गयी. इस मौके पर प्रखंड नोडल पशु चिकित्सा मोहम्मद तसलीम अनवर ने कहा कि अब घर-घर जाकर पशु चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. बीमार मवेशियों का इलाज करवाने के लिए अस्पताल या प्राइवेट पशु चिकित्सक का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. उन्होंने बताया कि पशुपालकों के लिए डोर स्टेप पशु चिकित्सा सेवा सुविधा बिहार सरकार के द्वारा उपलब्ध करायी गयी है. सरकार के द्वारा इसके लिए टोल फ्री नंबर भी जारी कर दिया गया है. बताया गया कि मोबाइल पशु चिकित्सा वाहन में चिकित्सक के साथ-साथ अन्य कर्मी रहेंगे. यह वाहन जीपीएस सुविधा युक्त सुसज्जित वाहन है. जिसमें पशु रोगों की पहचान, पशु चिकित्सा एवं लघु सर्जरी, ऑडियो विजुअल प्रचार के लिए आवश्यक उपकरण के साथ कृत्रिम गर्भाधान की सुविधा रहेगी. इस मौके पर मुख्य रूप से मोबाइल वेटरनरी यूनिट इंचार्ज डा. भूमिका प्रिया, पारावेट राजीव गोस्वामी, कर्मचारी रतन पासवान, मोहम्मद तसलीम अनवर सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें