कटोरिया. कटोरिया विधायक डा निक्की हैंब्रम ने मंगलवार को विधानसभा सत्र के शून्यकाल में कटोरिया नगर पंचायत के मामला को उठाया. साथ ही सदन से इस मामले में उच्चस्तरीय जांच एवं कार्रवाई की मांग भी की. विधायक ने शून्यकाल के दौरान विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव को बताया कि बांका जिला अंतर्गत कटोरिया नगर पंचायत में सफाई को लेकर चयनित एजेंसी मेसर्स जीवन-ज्योति सौताडीह को कार्यपालक अभियंता एवं चेयरमैन द्वारा स्थायी समिति की अनुशंसा कराकर निविदा से 35 प्रतशित अधिक राशि भुगतान एवं सामग्रियों की खरीदारी में किये गये वित्तीय अनियमितता की उच्चस्तरीय जांच एवं कार्रवाई की मांग सरकार से कर रही है. विदित हो कि इससे पहले कटोरिया विधायक ने बांका डीएम को भी इस मामले में छह बिंदुओं पर विस्तृत पत्र भेजकर जांच का अनुरोध किया है. जिसमें डीएम द्वारा गठित तीन सदस्यीय टीम द्वारा कटोरिया नगर पंचायत में जांच का कार्य भी शुरू किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है