बांका/रजौन. महाविद्यालय तदर्थ समिति के नवनियुक्त सचिव डा. पवन कुमार सिन्हा शनिवार को डीएन सिंह महाविद्यालय पहुंचे और वस्तुस्थिति से अवगत हुए. श्री सिन्हा सचिव बनने के बाद पहली बार महाविद्यालय पहुंचे. इस दौरान महाविद्यालय परिसर में एक समारोह आयोजित कर सचिव का स्वागत किया गया. महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डा. महेंद्र प्रसाद सिंह ने कॉलेज कर्मियों की ओर से फूल माला पहनाकर व अंग वस्त्र देकर उनका सम्मान किया. अपने संबोधन में कॉलेजकर्मियों को संबोधित करते हुए सचिव श्री सिन्हा ने कहा कि यह महाविद्यालय अपने 45 वर्षों के इतिहास को संजोए हुए है. यह महाविद्यालय कीर्तिमान स्थापित करें. इसके लिए वह सदैव प्रयास करेंगे. वहीं इसके पूर्व सचिव ने लोगों से परिचय भी लिया. मौके पर महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक अनिल कुमार सिंह, सुनील कुमार चौधरी, अनिल कुमार राव, शेखर राजपाल, संजय कुमार, पूनम सिन्हा, शवनम भारती, ओंकार भारती, अरशद रजा, अरविंद सिन्हा, रामलाल मंडल के अलावा प्रधान लिपिक वीरेंद्र कुमार सिंह, लेखापाल राजकुमार सिंह, निरंजन कुमार सिंह, आसिंहपाल, धनंजय प्रसाद सिंह, दिवाकर प्रसाद सिंह, मनोज कुमार, मुकेश कुमार चौधरी, मुनेश्वर यादव, महेश यादव, गीतांजलि, रीता कुमारी, माधुरी कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है