शुक्रवार देर शाम की घटना, बांका-अमरपुर मुख्य मार्ग पर भारी वाहनों का परिचालन बंद लगातार बारिश की वजह से ह्यूम पाइप के ऊपर से गुजरने लगा पानी फोटो- ओढ़नी डैमञ क्षतिग्रस्त डायवर्सन. प्रतिनिधि, बांका ओढ़नी नदी के तेज बहाव की चपेट में आकर बांका-अमरपुर मुख्यमार्ग के सैजपुर गांव के समीप ओढ़नी डायवर्सन क्षतिग्रस्त हो गया है. पानी के तेज धारा में डायवर्सन का कुछ हिस्सा नदी में समा गया. इस वजह से यातायात पूरी तरह ठप है. यह घटना शुक्रवार देर शाम की है. डायवर्सन क्षतिग्रस्त होने की सूचना पर कार्य एजेंसी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और तत्काल परिचालन रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाया. पुल निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने डीएम को इस संदर्भ अगवत कराते हुए छोटी वाहनों का भी रुट डायवर्ट करने के लिए आवश्यक निर्देश देने के लिए अनुरोध किया है. ज्ञात हो कि बीते तीन अगस्त को भी डायवर्सन क्षतिग्रस्त हुआ था. लेकिन, उस दौरान आंशिक क्षति हुई थी, जिसकी समय रहते हुए मरम्मत कर दी गयी थी. हालांकि, नदी में पानी का जलस्तर कम होने के बाद ही इसकी मरम्मत नये सिरे से की जायेगी. दरअसअल, यह बांका-अमरपुर मुख्यमार्ग को जोड़ने वाला डायवर्सन है. पुल निर्माण की वजह से डायवर्सन को बनाया गया है. इसपर केवल छोटी वाहनों को ही चलने की अनुमति दी गयी थी. बड़ी एवं भारी वाहनों का परिचालन डायवर्सन होकर प्रतिबंधित कर दिया गया था. इसके लिए सड़क के दोनों तरफ लोहे का गार्डर भी लगाया गया है. बहरहाल, इस डायवर्सन के निर्माण में करीब एक दर्जन ह्यूम पाइप लगाया गया था, जिसका व्यास 1.2 मीटर था. परंतु, यह ह्यूम पाइप बारिश का पानी निकासी में अक्षम साबित हुआ. अमरपुर व शंभुगंज का मुख्यालय से सीधा संपर्क भंग डायवर्सन टूटने की वजह से अमरपुर प्रखंड के साथ शंभुगंज प्रखंड का जिला मुख्यालय से सीधा संपर्क भी भंग हो गया है. वैकल्पिक मार्ग के लिए अब लंबी दूरी तय कर पोखरिया व दुधारी का ही एक मार्ग का उपाय है. इसक के लिए अतिरिक्त करीब 10-15 किलोमीटर की दूरी तय करनी होगी. हालांकि, बड़ी यात्री वाहन और भारी वाहनों का परिचालन अभी पोखरिया के ही रास्ते हो रहा है. पहले भी प्रभात खबर ने डायवर्सन को लेकर जताई थी आशंका गत 03 अगस्त को भी बारिश के बीच यह डायवर्सन क्षतिग्रस्त हो गया था.इस मामले में प्रभात खबर ने पहले ही चेताया था कि कभी भी भारी बारिश होने पर डायवर्सन क्षतिग्रस्त हो सकता है. इसी बीच गत गुरुवार से रूक-रूक हो रही बारिश से अचानक ओढ़नी नदी का जलस्तर बढ़ा ,और शुक्रवार के शाम में यह डायवर्सन पुन: क्षतिग्रस्त हो गया . कहते हैं कार्यपालक अभियंता बारिश के कारण ओढ़नी नदी में अचानक पानी का दबाव बढ़ जाने से डायवर्सन क्षतिग्रस्त हो गया है. फिलवक्त सभी तरह की छोटी व बड़ी गाड़ियों की आवाजाही पर प्रशासन की अनुमति से रोक लगा दी गयी है. जलस्तर और दबाव में कमी आने पर पर डायवर्सन को पुनः मरम्मत कर चालू किया जायेगा. -ज्ञानचंद्र, कार्यपालक अभियंता, बिहार पुल निगम, भागलपुर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है