कटोरिया. विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला क्षेत्र में बांका जिला प्रशासन की ओर से स्वच्छता व पवित्रता का विशेष रूप से ध्यान रखा जा रहा है. संपूर्ण कच्चे कांवरिया पथ को गंदगी से मुक्त रखने को लेकर नियमित रूप से कचरा उठाव व प्रबंधन को लेकर सेक्टर स्तर पर गठित स्वच्छताकर्मियों की टीम पूरी तरह से एक्टिव हैं. डीएम अंशुल कुमार के निर्देश पर स्वच्छता कार्य को पिछले वर्ष के बनिस्पत में और बेहतर रूप से निष्पादित कराया जा रहा है. कांवरिया पथ के किनारे सभी दुकानों, सेवा शिविरों व धर्मशालाओं में कूड़ेदान की अनिवार्यता की गयी है. वहीं कच्ची पथ पर बिछाये गये गंगा के महीन बालू पर टैंकर द्वारा निरंतर पानी का छिड़काव कराकर उसे आरामदायक व सुगम रखा जा रहा है, ताकि कांवर यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं झेलनी पड़े. जिला स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा लगातार मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया जा रहा है. कांवरिया पथ पर स्थित सभी दुकानों की जांच में नशीले पदार्थों जैसे गुटखा, सिगरेट, तंबाकू युक्त पान मसाले, बीड़ी आदि की बिक्री पर पूर्ण रूप से अंकुश रखा जा रह है. छापेमारी में जब्त नशीले पदार्थों को मौके पर ही विनष्ट किया जा रहा है. चाय, नाश्ता, भोजन सहित विभिन्न खाद्य सामग्रियों की दुकानों पर रेट चार्ट को प्रदर्शित रखना भी अनिवार्य किया गया है. पथ पर स्थित सभी अस्थायी स्वास्थ्य शिविर में कांवरिया श्रद्धालुओं का नि:शुल्क उपचार किया जा रहा है. कांवरिया श्रद्धालु जो यात्रा के दौरान बीमार हो गए या जिनको अचानक स्वास्थ्य संबंधी कोई असुविधा होती है, उन्हें एंबुलेंस की सहायता से नजदीकी अस्पताल में इलाज करवाया जा रहा है. कांवरिया श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या ना हो इसके लिए कांवरिया पथ पर अस्थाई थाना बनाए गए हैं, जिसमें प्रतिनियुक्ति पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल लगातार कांवरिया पथ पर भ्रमणशील रहकर कांवरिया श्रद्धालुओं को सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं. पीएचइडी द्वारा कई जगहों पर गर्म पानी कुंड की भी व्यवस्था की गयी है, जहां श्रद्धालु अपने पैरों को सेंक कर दर्द में लाभ प्राप्त करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है