– भ्रष्टाचार के मुद्दे पर वक्ताओं ने सरकार को घेरा बाराहाट. प्रखंड मुख्यालय परिसर में सोमवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया. जिसमें सर्वप्रथम बाराहाट मुख्य बाजार से पार्टी के समर्थकों ने जुलूस का रूप लेते हुए सरकार विरोधी नारे लगाकर प्रखंड मुख्यालय पहुंचे. जहां पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर अपनी भड़ास निकाली. मुख्य तौर पर कार्यक्रम में शामिल पूर्व एमएलसी संजय यादव ने केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा. कहा कि केंद्र में जुमलेबाजी की सरकार है. पहले 2 करोड लोगों को सालाना रोजगार उपलब्ध कराने की बात कही जा रही थी. आज उनसे डिजिटलाइजेशन के नाम पर उनका कारोबार छीना जा रहा है. उन्होंने कई स्थानीय मुद्दों पर भी चर्चा की. खास तौर पर प्रखंड के गुरुद्वारा पंचायत के तकरीबन 600 एकड़ जमीन को सरकारी घोषित किये जाने वाले नोटिस को लेकर अंचलाधिकारी पर खूब बरसे. इसके अलावा हाल के दिनों में बिजली उपभोक्ताओं के घर स्मार्ट मीटर लगाये जाने पर भी उन्होंने कडा एतराज जताया, कहा कि यह गरीबों का शोषण है. कहा कि आज गरीब लोग जमीन का मोटेशन, परिमार्जन आदि का कार्य करने के लिए कार्यालय का चक्कर लगाते हैं, लेकिन उनकी कोई नहीं सुनता. जबकि बिचौलिया ऐसे गरीब लोगों को निशाना बनाकर. उनसे मोटी रकम की उगाही करते हुए उनका काम करवा देते हैं. कार्यक्रम के दौरान मंच से विश्वनाथ यादव, गौतम कुमार वैद्य, सुबोध कुमार सिंह, परमानंद झा, प्रदेश सिंह, गुरुद्वारा पंचायत के पूर्व मुख्य अविनाश सिंह, गिरधारी राय, मुनीलाल पासवान सहित अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया. बाद में प्रतिनिधि मंडल में शामिल पांच सदस्यों ने बीडीओ से मिलकर उनके समक्ष अपनी 15 सूत्री मांग पत्र को सौपा. प्रतिनिधि मंडल से मिलने के बाद स्वयं बीडीओ गोपाल कुमार गुप्ता एवं सीओ विकास कुमार ने कार्यक्रम स्थल पहुंचकर धरना में शामिल लोगों को आश्वासन दिया कि मांग पत्र में नियम संवत कार्य किया जायेगा. अधिकारियों के द्वारा आग्रह किये जाने के बाद धरना स्थल से सभी लोग वापस चले गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है