17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत प्रवेश द्वार का सांसद, विधायक व मुखिया ने फीता काटकर किया उद्घाटन

शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को आगे बढ़ाने की अपील की

बौंसी गोकुला पंचायत स्थित गोकुला गांव के समीप पंचायत प्रवेश द्वार का सांसद गिरधारी यादव, कटोरिया विधायक डाॅ निक्की हेंब्रम, मुखिया सीता देवी सहित अन्य के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया गया. मालूम हो कि 15वीं वित्त आयोग योजना से 8 लाख 59 हजार 210 रुपये की लागत से पंचायत प्रवेश द्वार का निर्माण कराया गया है. सांसद और विधायक व अन्य के द्वारा प्रवेश द्वार के समीप पहले दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इसके बाद प्रवेश द्वार का संयुक्त रूप से फीता काटा गया. उनके साथ बीडीओ अमित कुमार, बीपीआरओ श्याम सुंदर कुमार और पंचायत की मुखिया सीता देवी भी उद्घाटन कार्यक्रम में शरीक हुई. इस मौके पर सांसद ने कहा कि प्रवेश द्वार का निर्माण पंचायत के विकास को बताता है. उन्होंने स्थानीय लोगों से शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को आगे बढ़ाने की अपील की. साथ ही मेधावी गरीब बच्चों की पढ़ाई में मदद करने की भी अपील की. इसके पूर्व बीडीओ अमित कुमार के द्वारा पंचायत वासियों को आगामी विधानसभा चुनाव में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की गयी और वोटर लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाने की बात बतायी. अपने संबोधन में सांसद ने जिले के सभी डैमों में गंगा का पानी जल्द लाने की बात कही. ताकि जिले के सिंचाई की समस्या समाप्त हो जाय. साथ ही चांदन डैम के गाद की सफाई के बारे में उन्होंने कहा कि इसके लिए वह प्रयासरत हैं. मुख्यमंत्री से इसके लिए बात भी हो रही है. इसके पूर्व सभी जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी को बुके और अंग वस्त्र लेकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को विधायक ने भी संबोधित किया और कहा कि जल्द ही गोकुला गांव के समीप पुल निर्माण भी कर दिया जायेगा. जिसकी अनुशंसा कर दी गयी है. इसके बाद पंचायत के विकास की गति भी बढ़ेगी. इस मौके पर पंचायत सचिव ब्रजेश कुमार, जदयू के नेता बांके बिहारी, मोहम्मद इकराम, उमेश यादव, अशोक कुमार, ग्रामीण संजय चौधरी, तपेश्वर मांझी, राजीव ठाकुर सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें