बांका/पंजवारा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांका को चार नये बाईपास की सौगात दी है. दरभंगा में बनने वाले एम्स निर्माण की आधारशिला रखने के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को बांका जिले के चार नये बाईपास निर्माण की भी आधारशिला वीडियो कांफ्रेंसिंग में माध्यम से रखी. जिन बाईपास निर्माण की शुरुआत पीएम ने की है उसमें कटोरिया, बांका, लखपुरा व पंजवारा में एनएच 333ए पर बाईपास की सड़क शामिल है. संबंधित बाईपास निर्माण से आमजन को जाम से सदा के लिए मुक्ति मिल जायेगी. यातायात सुगम होगा. साथ ही व्यापार व रोजगार के भी नये अवसर खुलेंगे. साथ ही बांका, झारखंड व अन्य बड़े नगरों की पहुंच भी आसान हो जायेगी. बरबीघा से झारखंड के गोड्डा को जोड़ने वाली एनएच 333ए पर बांका जिले में चार जगहों पर यह बाईपास बनाया जायेगा. पीएम मोदी के इस सौगात से जिलेवासियों में हर्ष का वातावरण है. विभागीय जानकारी के मुताबिक चारों बाईपास की लंबाई करीब 14.3 किलोमीटर है. विभागीय जानकारी के अनुसार एनएच 333 ए पर बाईपास सड़क की चौड़ाई करीब 10 मीटर की होगी. जबकि सरकार ने बाईपास सड़क के लिए 150 मीटर चैड़ी भूमि का अधिग्रहण किया है. जिसे भविष्य में फोरलेन सड़क में बदला जा सकता है एनएच डिविजन के एसडीओ सुधीर कुमार ने बताया कि यह बाइपास सड़क का निर्माण हरि कंट्रक्शन बेगूसराय के नाम से टेंडर हुआ है. जिसकी लागत कटोरिया से पंजवारा तक 160 करोड़ की है. दिसंबर 24 माह के अगले सप्ताह से कार्य शुरू की जायेगी. जिसे दो साल में पूरा किया जाना है.
बाइपास निर्माण में खर्च होंगे 160 करोड़
बांका जिले के कटोरिया, बांका, लखपुरा व पंजवारा मैं न 333 ए पर करीब 160 करोड़ की लागत से बाईपास सड़क का निर्माण जायेगा. बाईपास निर्माण के क्रम में जिले के चांदन नदी व पंजवारा के चीर नदी पर उच्च स्तरीय पुल का भी निर्माण किया जायेगा. वहीं पंजवारा रोड स्टेशन व कटोरिया में रेलवे पुल, सात बड़े पुल तथा 36 छोटे पुल और पुलिया बनाये जायेंगे.
भूमि अधिग्रहण के 46.35 करोड आवंटित
भू-अर्जन पदाधिकारी मो. शिवगातुल्ला ने बताया है कि केंद्र सरकार द्वारा भूमि अधिग्रहण के लिए भू-अर्जन विभाग को करीब 46.35 करोड रुपये आवंटित की जा चुकी है. रैयतदारों के बीच अबतक 1.5 करोड की राशि वितरित की गयी है. शेष रैयतों को जमीन का मुआवजा देने के लिए विभागीय स्तर शिविर आयोजित किये जा रहे हैं.बाइपास की दूरी
कटोरिया -1.8 किलोमीटरबांका- 7.1 किलोमीटरलखपुरा- 2.5 किलोमीटरपंजवारा- 2.9 किलोमीटर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है