बांका. पूर्वी रेलवे ने अमृत स्टेशन में शुमार बांका स्टेशन में कई महत्वपूर्ण कार्य को अंजाम दिया है तो कई कार्य प्रगति पर है. इसी कड़ी में गत 31 अगस्त को मालदा डिवीजन के बांका स्टेशन पर के प्रमुख ट्रैक में सफलतापूर्वक संशोधन किया गया. जिससे अब इन रुट के ट्रेनों की गति बढ़ जायेगी. विभागीय जानकारी के अनुसार पहले बांका स्टेशन पर प्वाइंट 55 बी (मेन लाइन) और 55ए (लूप लाइन) के बीच क्रॉस-ओवर को मैन्युअल रूप से 8.5 मीटर तक स्थानांतरित किया गया था. जिसे बाद में मेन लाइन पर क्रॉसिंग ट्रैक के ठीक पीछे स्थित ब्लॉक ज्वाइंट सिंगनल के लिए एक इंसुलेटेड ट्रैक ज्वाइंट को खत्म करने के लिए आवश्यक कदम उठाया गया. इस ब्लॉक के जोड़ को हटाने व उसके बाद के लेआउट सुधार के बाद 50 किमी प्रतिघंटा स्थायी गति प्रतिबंध को हटाने में सफलता मिली है. इस प्रक्रिया से रेल को काटना, क्रॉस-ओवर को दो भागों में विभाजित करने व सर्विस रेल ट्रैक को सावधानीपूर्वक पुन: बहाल कर दिया गया है. ट्रैक में संशोधन होने से अब ट्रेन की गति भी बढ़ेगी और कम समय से ट्रेन अपने गंतव्य तक पहुंचेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है