19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबाधाम जल चढ़ाने जा रहे जमशेदपुर के रमेश की करेंट लगने से मौत

रमेश की करेंट लगने से मौत

संशोधित—- फोटो :25 प्रिय-1 (रमेश आगीवाल का फाइल फोटो) कटोरिया (बांका) आदित्यपुर. बाबाधाम (देवघर) में जल चढ़ाने पैदल जा रहे आदित्यपुर हरिओमनगर निवासी रमेश आगीवाल (55) की गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे कटोरिया-देवघर कांवरिया पथ पर करंट लगने से मौत हो गयी. उनके साथ चल रहे चचेरे भाई मनोज आगीवाल ने बताया कि सोमवार को आदित्यपुर से वे अपने चाचा समेत छह लोग सुल्तानगंज के लिए निकले. वहां से मंगलवार को गंगाजल लेकर निकले. होटल में स्टैंड फैन के करेंट से हुई मौत मनोज ने बताया कि गुरुवार को इनारावरण के करीब चार किमी पहले एक होटल में सभी विश्राम करने रुके. वहां चौकी लगी थी. उनके भाई रमेश को काफी गर्मी लग रही थी, इसलिए वे होटल लगे स्टैंड फैन को अपनी ओर घुमाने लगे. फैन में करंट आ रहा था. बिजली के झटके से वे वहीं मूर्छित हो गये. उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटनास्थल पर डीसी व पुलिस अधिकारी पहुंचे घटना की जानकारी मिलने के बाद बांका जिले के डीसी व स्थानीय पुलिस पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे. इस दौरान मृतक के परिजनों ने मांग करते हुए कहा कि कांवरियां के जाने वाले मार्ग में बने गुमटीनुमा होटलों की व्यवस्था की जांच की जाये. क्योंकि जैसे-तैसे गुमटी तैयार कर दिया जाता है, जहां बिजली के तार इधर-उधर कटे रहते हैं. देवघर जाने वाले कांवरियां खुले पैर रहते हैं, जिनके साथ किसी तरह की घटना घट सकती है. उन्होंने बताया कि मृतक रमेश आगीवाल की टेल्को में ग्रोसरी शॉप है. उनके दो पुत्रों में बड़ा बंगलुरु में नौकरी करता है. छेटा बेटा एमबीए की पढ़ाई कर रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें