फोटो 25 बांका 08-निरीक्षण के दौरान उपस्थित अघिकारी व किसान
अमरपुर. प्रखंड क्षेत्र के गरीबपुर गांव स्थित हथिया बांध की जीर्णोद्धार कार्य में बरती गयी अनियमितता को लेकर गुरुवार को लघु जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता विजय वर्मा ने कार्यस्थल पर पहुंच मामले की जांच की. इस दौरान विभाग के कनीय अभियंता अमीत केशव व संवेदक रवि सिंह मौजूद थे. मौके पर जेई ने कार्य स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया. मौके पर संवेदक को तोड़ी गयी चैक डैम को अविलंब मरम्मत कराने का निर्देश दिया गया. ताकि आने वाले समय में किसानों को पटवन की समस्याओं से नहीं जुझना पड़े. विदित हो कि गरीबपुर गांव में लघु जल संसाधन विभाग के द्वारा 88,596.34.00 रूपये की लागत से हथिया बांध की जीर्णोद्धार कार्य किया जा रहा था. कार्य के दौरान संवेदक के द्वारा बांध पर पूर्व से बने चैक डैम को तोड़ दिया गया. चैक डैम के टूटने से किसानों के समक्ष पटवन की समस्या उत्पन्न हो गयी. किसानों ने गत बुधवार को विभाग व संवेदक के विरुद्ध घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया. जेई ने बताया कि फिलवक्त तोड़ी गयी चैक डैम के समीप मिट्टी डालकर पानी का बहाव को रोक दिया जायेगा. ताकि किसान अपने खेतों की पटवन कर सकें. बरसात के बाद तोड़ी गयी चैक डैम की जगह नई चैक डैम का निर्माण किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है