21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरएससी तेतरकोला ने एफसी को 2-0 से पराजित कर जीता फाइनल

31 हजार राशि के साथ ट्राफी देकर सम्मानित किया

बांका. सदर प्रखंड के पोखरिया में आयोजित दो दिवसीय स्व. रामप्रवेश मुर्मू मेमोरियल फुटबॉल टुर्नामेंट का फाइनल मुकाबला सोमवार को आरएससी तेतरकोला बनाम जूनियर एफसी बौंसी के बीच खेला गया. जिसमें आरएसी तेतरकोला की टीम 2-0 से विजयी रही. विजेता तेतरकोला टीम को आयोजक के द्वारा 31 हजार राशि के साथ ट्राफी देकर सम्मानित किया गया. वहीं उप विजेता एफसी को 21 हजार एवं तृतीय स्थान पर रहे हीरमोती की टीम को 8 हजार 500 रूपये देकर सम्मानित किया गया. मौके पर आयोजक बबलू बेसरा ने बताया कि दिवंगत भाई रामप्रवेश की याद में यह टुर्नामेंट आयोजित किया गया था. जिसमें करीब 12 टीमों ने हिस्सा लिया था. और बेहतर तरीके से इस टुर्नामेंट को सभी खिलाड़ियों ने खेला है. खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए उन्हें प्रोत्साहन राशि भी दी गयी. इस मौके पर समुखिया के मुखिया विमल सोरेन, मुखिया प्रतिनिधि मोजिम अंसारी, राजेश टुडू, कामदेव टुडू, विनोद टुडू, सुनील टुडू, अनुपलाल बेसरा, संजय बेसरा, बबलू टुडू, प्रिंस मरांडी, महादेव टुडू, विजय हेंम्ब्रम सहित अन्य खेलप्रेमी मौजूद थे. 2. सर्वोदयनगर में आये दिन हो रही चोरी को लेकर लगाया गया सीसी टीवी कैमरा, तैनात किये गये पहरेदार – शहीद महेंद्र गोप के नाम से होगा चौंक का नामाकरण, होगी प्रतिमा स्थापित बांका. सार्वजनिक शिक्षा व सांस्कृतिक विकास समिति सर्वोदयनगर की एक बैठक सोमवार को समुखिया मोड़ ( सर्वोदयनगर ) में अध्यक्ष श्याम सुंदर सिंह व सचिव महेश्वरी यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुई. जिसमें क्षेत्र के व्यवसायी सहित आमजनों ने हिस्सा लिया. मौके पर सर्वोदयनगर सहित आसपास के दुकानों में हो रही चोरी व किसानों के पंपसेट की हो रही चोरी आदि विषयों पर चिंता व्यक्त की गयी. सचिव ने कहा कि क्षेत्र में आये दिन हो रही चोरी हमलोगों के लिए सरदर्द बन गया है. वहीं कॉलेज के अध्ययनरत छात्राओं के साथ आने जाने के क्रम में कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा बदसुलूकी का भी मामला सामने आने पर रोष व्यक्त करते हुए समाज के लोगों को एकजुटता दिखाने की बात कही गयी. और इन सभी समस्याओं से निजात पाने के लिए सर्वसम्मति से सभी चौंक चौराहों पर सीसी टीवी कैमरा लगाने व पहरेदार रखने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा सर्वोदयनगर चौंक को अमर शहीद महेंद्र गोप चौंक के नाम से नामाकरण एवं उनकी प्रतिमा स्थापित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में उमेश यादव, सुभाष कुमार, बालकिशोर मंडल, युगल किशोर मंडल, भैरव मांझी, शंभु चौधरी, मणिकांत चौधरी, रविंद्र साह, जगदीश यादव, मदन साह, डब्लू वैद्य, जितेंद्र साह, योगेंद्र भगत, सुमन भगत, देवेंद्र भगत, धनंजय पंडित, विजय यादव, दयानंद चौधरी, सौरभ चौधरी, कालीचरण ठाकुर, नरसिंह पासवान, अनिल मांझी, रोहित राज शर्मा, रंजीत कुमार, लालू यादव, बैजू मंडल, सोनू कुमार सहित अन्य दुकानदार व ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें