बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत झीरवा स्कूल में सखी वार्ता का आयोजन
बांका. डीएम अंशुल कुमार के निर्देश पर महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत सखी वार्ता का आयोजन सदर प्रखंड क्षेत्र के प्रोन्नत मध्य विद्यालय झीरवा में हुआ. सखी वार्ता में उपस्थित शिक्षक-शिक्षिका एवं बालिकाओं को संबोधित करते हुए जिला मिशन समन्वयक, जिला हब फॉर इम्पावरमेंट ऑफ वीमेन ने कहा कि बाल लिंगानुपात में सुधार लाना समाज का अहम दायित्व है. इसके लिए लिंग परीक्षण कराकर कन्या भ्रूण हत्या जैसे जघन्य अपराध के लिए समाज के लोगों को संवेदनशील होना होगा. साथ ही समाज के हर परिवार एवं लोगों को सोचना होगा तथा बेटा-बेटी में अंतर नहीं करते हुए बेटियों के जन्म लेने से लेकर उनके शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, सम्मान, सुरक्षा, संरक्षण एवं समानता के प्रयत्नशील रहना होगा. लिंग परीक्षण एवं कन्या भ्रूण हत्या जैसे जघन्य अपराध को रोकने में सहभागिता बेहद जरुरी है. इसके लिए किसी प्रकार की सूचना आमलोग महिला हेल्पलाइन टाॅल फ्री नंबर 181 पर दे सकते हैं. कार्यक्रम के दौरान बेटी बचाओ, बेटी पढाओ के मुद्दे पर शपथ भी दिलायी गयी. कार्यक्रम में जिला हब फॉरइम्पावरमेंट ऑफ वीमेन के कर्मी, सभी शिक्षक-शिक्षिका एवं सभी छात्र-छात्राएं आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है