बांका. डीएम अंशुल कुमार के निर्देश पर आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से पापहरणी सरोवर में एसडीआरएफ की एक मोटर बोट सहित तैनात कर दी गयी है. दरअसल, पापहरणी सरोवर में श्रद्धालुओं की अपार संख्या जुटती है. सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी ने बताया कि जिला अंतर्गत किसी भी छठ घाट पर आपदा की स्थिति उत्पन्न होने पर एसडीआरएफ द्वारा त्वरित कार्रवाई की जायेगी. सभी अंचलों में छठ पर्व के दौरान आपदा जोखिम न्यूनीकरण व प्रबंधन के दृष्टिकोण से डूबने जैसी घटना की स्थिति में त्वरित गति से राहत व बचाव कार्य के लिए खतरनाक घाट को चिन्हित करते हुए प्रशिक्षित गोताखोर तैराक की प्रतिनियुक्ति की गयी है. खतरनाक घाट पर सुरक्षात्मक उपाय के लिए बैरिकेडिंग, पानी की सुरक्षित गहराई की सीमा पर बांस-बल्ले, रस्सी व लाल झंडे लगाये गये हैं. बताया गया कि जिला नियंत्रण कक्ष अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में दिनांक छह नवंबर से आठ नवंबर तक कार्यरत रहेगा. जिसका दूरभाष संख्या 06424-222225 है. इसके साथ-साथ किसी प्रकार की सूचना व आसूचना से विशेष शाखा नियंत्रण कक्ष निम्न दूरभाष संख्या 0612-22294148, 22294122 व मोबाईल नंबर 9473197528 पर संपर्क कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है