-ग्रामीण समस्याओं व जमीन संबंधी जनसाधारण की पीड़ा को किया है चित्रण कटोरिया. कटोरिया के कठौन शिव मंदिर परिसर से रविवार को जमाबंदी संख्या 420 के प्रथम एपिसोड की शूटिंग शुरू हुई. यह वेबसीरिज हर सोमवार को संध्या छः बजे सिर्फ दस मिनट के लिए यूट्यूब चैनल चौकस इंडिया एससी बिहारी पर प्रसारित की जायेगी. लेखक सह निर्देशक संजीव कुमार चौधरी उर्फ एससी बिहारी ने बताया कि इस वेबसीरिज में ग्रामीण समस्याओं पर आधारित व जमीन संबंधी जनसाधारण की पीड़ा को दर्शाया गया है. अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर लोग देश व समाज को तोड़ने का काम कर रहे हैं. इसमें सरकारी अफसरान लोग सिर्फ़ आम जनमानस के भावनाओं से खेलते ही नहीं, बल्कि दिल को ठेस भी पहुंचाते हैं. बेहद सरल तरीके से व ग्रामीण युवा पीढ़ी को लेकर बनाया गया जमाबंदी संख्या 420 हकीक़त को बयां करती हैं. जिसमें मुख्य किरदार की भूमिका में मिथिलेश साह, बासुकीनाथ ठाकुर, सन्नी कुमार, हितेश ठाकुर, आशीष कुमार, कृष कुमार, नरेश ठाकुर, राम कुमार त्रिमूर्ति, कृष्ण कुमार त्रिमूर्ति, सुनील चौधरी, अनिल कुमार चौधरी, जगदीश यादव, बटनी साह, राहुल कुमार, मनीष कुमार, कैमरा मेन प्रेम कुमार आदि ने अहम भूमिका निभायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है