15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूरिया व डीएपी खाद पर किसानों से अधिक कीमत वसूल रहे दुकानदार

लहर प्रखंड के बेलहर, साहबगंज, बेलडीहा, रांगा आदि बाजारों के खाद दुकानदार यूरिया एवं डीएपी खाद पर किसानों से 50 से 150 रुपया प्रति बोरा की अवैध वसूली कर रहा है.

बेलहर. केंद्र एवं राज्य सरकार की ओर से किसानों को अनुदानित दर पर खाद बीज के अलावा अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए नई-नई योजनाएं चलायी जा रही हैं, लेकिन बेलहर प्रखंड के बेलहर, साहबगंज, बेलडीहा, रांगा आदि बाजारों के खाद दुकानदार यूरिया एवं डीएपी खाद पर किसानों से 50 से 150 रुपया प्रति बोरा की अवैध वसूली कर रहा है. दुकानदार बेखौफ होकर अपनी मनमानी कर रहे हैं और कृषि विभाग मुकदर्शक बना हुआ है. क्षेत्र के किसान प्रह्लाद कुमार, रंजीत ठाकुर, हीरालाल यादव, सरिता देवी, विनोद कुमार, सरजू साह, नरेश साह, नारायण तांती, सुरेंद्र यादव, कैलाश पंडित, तेज नारायण पंडित, नरेश दास, चंदन यादव, प्रमोद यादव, सिकंदर यादव सहित अन्य ने बताया कि खरीफ फसल में धान की खेती करने के बाद किसानों को उर्वरक की काफी आवश्यकता पड़ती है. जिसे समय पर देना किसानों की मजबूरी है. यूरिया खाद की सरकारी दर 266 रुपये हैं, लेकिन 300 से 330 रुपये में दुकानदार यूरिया बेच रहे हैं. वहीं डीएपी की सरकारी दर 1350 रुपये है 1500 से 1550 रुपये में बेची जा रही है. इस संबंध में स्थानीय दुकानदारों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया गया कि डीलर से हमलोगों को अधिक कीमत पर खाद उपलब्ध होता है. साथ ही साथ जिला एवं प्रखंड स्तर के कृषि कर्मी दुकान पर आकर प्रति माह कमीशन वसूल कर ले जाते हैं. इस संबंध में कृषि पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर अधिक दाम पर उर्वरक बेचने वाले दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें