19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसपी ने क्राइम कंट्रोल व विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने का दिया टास्क

एसपी डा सत्यप्रकाश ने मंगलवार को सुईया थाने का वार्षिक निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने थानेदार को क्राइम कंट्रोल व विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने से संबंधित कई दिशा-निर्देश भी दिये.

कटोरिया. एसपी डा सत्यप्रकाश ने मंगलवार को सुईया थाने का वार्षिक निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने थानेदार को क्राइम कंट्रोल व विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने से संबंधित कई दिशा-निर्देश भी दिये. साथ ही अवैध बालू उत्खनन व अवैध शराब के कारोबार से जुड़े कारोबारियों के विरूद्ध रणनीति बनाकर विशेष छापेमारी व चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया. सुईया थाना कैंपस पहुंचते ही एसपी को पुलिस जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. फिर एसपी ने थाना कार्यालय, कंप्युटर कक्ष, मालखाना, पुरूष हवालात, महिला हवालात, थाना कैंपस आदि का निरीक्षण किया. साथ ही थाना में स्टेशन डायरी, प्राथमिकी पंजी, गुंडा पंजी, दागी पंजी आदि का अवलोकन भी किया. एसपी ने केश डायरी को अपडेट रखने एवं क्राइम कंट्रोल को लेकर पुलिस गश्त तेज करने का निर्देश दिया. इस क्रम में गुंडा पंजी में दर्ज आरोपियों की एसपी ने परेड भी करायी. साथ ही उन्हें समाज की मुख्यधारा से जुड़कर शांतिपूर्ण ढंग से घर-परिवार के बीच रहकर मेहनत की रोटी खाने व कमाने की सलाह दी. साथ ही कहा कि किसी भी असामाजिक या संदिग्ध गतिविधि में सक्रिय पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. एसपी ने चौकीदारों की भी हाजिरी ली. थाना कार्यालय में प्रमुख कांडों का पर्यवेक्षण के दौरान एसपी ने उपस्थित थानाध्यक्ष व अनुसंधानकर्ताओं को ससमय लंबित कांडों का निष्पादन व उदभेदन, फरार अभियुक्तों व वारंटियों की गिरफ्तारी, सघन दिवा, संध्या व रात्रि गश्ती करने, बैंक, एटीएम, ग्राहक सेवा केंद्र आदि की निगरानी करने आदि का भी निर्देश दिया. इस मौके पर एसडीपीओ राजकिशोर कुमार, कटोरिया इंस्पेक्टर बबलू कुमार, सुईया थानाध्यक्ष विशाल कुमार, अपर थानाध्यक्ष एसके ठाकुर, एसआइ राजीव पांडेय, मो एजाज अहमद, एएसआइ चंदन कुमार, थाना मैनेजर चंद्रकांत कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें