बांका. राज्य सरकार ग्रामीण स्तर पर खेल को बढ़ावा देने के लिए खेल मैदान बनाने की योजना पर तेजी से कार्य कर रही है. इसको लेकर जिले के सभी ग्राम पंचायतों में खेल मैदान बनाये जायेंगे. यह खेल मैदान मनरेगा विभाग के द्वारा तैयार किया जायेगा. विभाग इसकी तैयारी में जुट गयी है. उम्मीद है कि इसी माह में मुख्यमंंत्री जिला समेत राज्य के सभी ग्राम पंचायतों में बनने वाले खेल मैदान का एक साथ शिलान्यास करेंगे. प्रत्येक खेल मैदान निर्माण में करीब 9 लाख 94 हजार की राशि खर्च होंगे. जिले में खेल मैदान के निर्माण के लिए जिले में 262 जगह चिन्हित किये गये है. जिसमें संबंधित अंचल के द्वारा 172 अनापत्ति प्रमाण पत्र भी मिल चुका है. जबकि शिक्षा विभाग के द्वारा 91 स्थल चिन्हित किया गया है. आगामी 15 नवंबर तक विभाग को अपनी सारी तैयारी करने का निर्देश डीएम ने दिया है. मनरेगा विभाग के द्वारा चिन्हित जमीन के सर्वे किया जा रहा है. अब तक 200 जगहों का सर्वे कार्य पूरा कर लिया गया है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले के सभी ग्राम पंचायतों में आगामी 15 मार्च 2025 तक खेल मैदान का कार्य पूर्ण कर हैंडओवर किया जाना है.
-दो फेज में खेल मैदान का कार्य होगा पूर्ण
कम उपलब्धि वाले प्रखंड के पीओ को दिये कड़े निर्देश
डीडीसी अंजनी कुमार ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से सभी मनरेगा पीओ के साथ एक बैठक आयोजित कर खेल मैदान की तैयारी की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान जिले के चांदन, धोरैया व कटोरिया आदि प्रखंडों में कम उपलब्धि पायी गयी. डीडीसी ने लक्ष्य के विरुद्ध कम उपलब्धि वाले संबंधित प्रखंडों के मनरेगा पीओ को जल्द से जल्द चयनित खेल मैदान का प्राक्कलन तैयार कर प्रशासनिक स्वीकृति के लिए भेजने का निर्देश दिया है.
कहते है डीडीसीजिले के सभी ग्राम पंचायतों में जल्द ही मनरेगा द्वारा खेल मैदान बनाने का कार्य शुरु हो जायेगा. कुल चयनित 180 खेल मैदान के विरुद्ध अब तक 120 खेल मैदान की प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है. शेष चयनित खेल मैदान की प्रशासनिक स्वीकृति के लिए जल्द से जल्द प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश दिया गया है.
अंजनी कुमार, डीडीसी, बांका
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है