-काफी मशक्कत से ग्रामीणों ने चार घंटे बाद अचेत युवक को निकाला बाहर फोटो 25 बीएएन 104 अस्पताल में भर्ती युवक के साथ परिजन प्रतिनिधि कटोरिया. कटोरिया थाना अंतर्गत राधानगर बाजार में गुरुवार को स्थानीय ग्रामीणों की एकजुटता, बहादुरी व साहस के कारण बड़ा हादसा टल गया. राधानगर बाजार निवासी कपड़ा दुकानदार राजकिशोर साह के कुंआ में गिरे बछड़ा को बाहर निकालने घुसा एक युवक कुएं के भीतर ही बेहोश हो गया. जिसे करीब चार घंटे बाद काफी मशक्कत से बाहर निकाला गया. फिर उसे रेफरल अस्पताल में भर्ती कराकर प्राथमिक उपचार कराया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार कपड़ा दुकानदार राजकिशोर साह के घर के पीछे स्थित तीन फीट चौड़ाई वाले कुएं में बुधवार की रात्रि ही बछड़ा गिर गया था. जिसे निकालने को लेकर गुरूवार की अहले सुबह करीब तीन बजे हथगढ़ निवासी बहादुर दास के 35वर्षीय पुत्र मनोज दास को कुएं के भीतर भेजा गया था. लेकिन कुएं में घुसने के कुछ देर बाद ही मनोज दास बेहोश हो गया. उसे बाहर निकालने की कोशिश में घुसे दो युवक की भी सांस फूलने लगी, तो वे बाहर आ गये. फिर पूर्व मुखिया नीरज कुमार द्वारा जुटाये गये स्थानीय ग्रामीणों ने पहले पंखा लगाकर कुएं के भीतर हवा भेजी. फिर मोटी रस्सी के सहारे काफी मशक्कत से सुबह पौने सात बजे कुएं के भीतर से मनोज दास को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला गया. उसे अविलंब रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी तबियत में सुधार हुआ. राधानगर बाजार स्थित उक्त कुंआ के पास करीब चार घंटों के दौरान अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही. वहां मौजूद सभी लोग कुएं से बेहोश युवक के सकुशल बाहर निकलने की दुआ मांग रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है