20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पल्स पोलियो अभियान को लेकर टास्क फोर्स की हुई बैठक

पल्स पोलियों अभियान आगामी 22 सितंबर से प्रारंभ हो रही है

बांका. पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान को लेकर सोमवार को रजौन सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई. मालूम हो कि पल्स पोलियो अभियान आगामी 22 सितंबर से प्रारंभ हो रही है. इसी को लेकर सोमवार को रजौन सीएचसी परिसर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ब्रजेश कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई. बैठक के क्रम में प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक अल्पना, सीडीपीओ फिरदौस शेख, डब्लूएचओ मॉनिटर रमन कुमार सिंहा, यूनिसेफ के विक्रम कुमार स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी कर्मी एवं बाल विकास परियोजना के महिला पर्यवेक्षक आदि उपस्थित थे. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ब्रजेश कुमार ने बताया कि पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की सफलता को लेकर 88 टीम, 5 ट्रांजिट टीम, 30 सुपरवाइजर एवं पांच सब डिपो बनाये गये हैं. .डेटॉल इंडिया के तहत दिया गया प्रशिक्षण. बांका. बीआरसी परिसर धौनी में सोमवार को स्वच्छता को लेकर शिक्षकों को प्रशिक्षण देने का कार्य किया गया. प्रशिक्षण जिला से आये जिला प्रमुख शंभु कुमार सिंह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार एवं स्कूल समन्वयक चंद्रकांत कुमार आदि के द्वारा दिया गया. डेटॉल इंडिया कार्यक्रम के तहत बच्चे कैसे स्वस्थ रहें शौचालय से आने के बाद एवं खाना खाने क पूर्व हाथों की साफ सफाई कैसे करे आदि को लेकर जानकारी दी गयी. 91 लीटर शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार. बांका. प्रखंड के नवादा बाजार सहायक थाना पुलिस ने सोमवार को दो अलग-अलग स्थानों से कुल 91 लीटर अवैध शराब के साथ तीन कारोबारियों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. नवादा बाजार सहायक थानाध्यक्ष पंकज किशोर ने बताया कि नवादा-धोरैया सड़क मार्ग पर गोपालपुर मोड़ के समीप वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान एक बाइक से 20 लीटर देशी शराब बरामद किया गया. साथ ही नवादा बाजार सहायक थाना क्षेत्र के गोपालपुर निवासी ताले मंडल के पुत्र रोहित कुमार एवं भागलपुर जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र के दिलदारपुर निवासी विन्नी महतो के पुत्र बूटन महतो को गिरफ्तार किया गया. वहीं जगदीशपुर-सन्हौला सड़क मार्ग से वाहन जांच के क्रम में एक कार से 71.280 लीटर विदेशी शराब के साथ वाहन चालक खगड़िया जिले के चौथम थाना क्षेत्र निवासी बृजमोहन सिंह के पुत्र खुशवंत सिंह को गिरफ्तार किया गया है. जिसके विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें