25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Banka News : मां ने लगायी फटकार, तो किशोर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

अमरपुर नगर पंचायत अंतर्गत डुमरामा वार्ड नंबर 2 की घटना

अमरपुर.

नगर पंचायत अंतर्गत डुमरामा वार्ड नंबर 2 में मां की फटकार से 14 वर्षीय एक किशोर ने अपने गले में रस्सी का फंदा डालकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया. मृतक वार्ड नंबर दो निवासी सुमन तांती का 14 वर्षीय पुत्र छंगुरी कुमार है. मृतक के पिता ने बताया कि पढ़ाई को लेकर उनकी पत्नी सविता देवी ने पुत्र को डांट-फटकार लगाया था. डांट फटकार के बाद पुत्र अपने कमरे में पढ़ाई करने चला गया. थोड़ी देर के बाद जब कमरे में पुत्र को खाना खाने बुलाने गया तो देखा कि पुत्र अपने गले में रस्सी का फंदा डालकर छत में लगे पंखे से झुल रहा है. आनन -फानन में पुत्र को पंखे से उतारकर उपचार के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. किशोर की मौत का सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की मां समेत अन्य परिजनों का रो -रोकर बुरा हाल देखा गया. मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि मृतक दो भाई एक बहन में सबसे बड़ा था. मृतक गांव के स्कूल में छठी कक्षा का छात्र था. मृतक की बहन सीमा कुमारी (12) वर्ष तथा छोटा भाई (07) वर्ष भी गांव के स्कूल में पढ़ाई करता है. बच्चों की उज्जवल भविष्य के लिए मृतक के पिता चापानल मिस्त्री का कार्य कर परिवार का भरण पोषण करता है.

मामूली विवाद में बालक ने एक युवक को मारा चाकू, रेफर

अमरपुर.

थाना क्षेत्र के दौना पछियारी टोला में शनिवार मामूली विवाद को लेकर एक 12 वर्षीय किशोर के द्वारा एक युवक को चाकू मारकर जख्मी कर दिया गया. घटना के बाद परिजनों ने मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस व अस्पताल को दी.सूचना के बाद अस्पताल के एंबुलेंस से जख्मी मो. इम्तसार को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां डॉ.पंकज कुमार के द्वारा जख्मी का प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उसे मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया. अस्पताल में इलाजरत जख्मी ने बताया कि वह गांव के समीप अवस्थित मोहना बांध पर मवेशी चरा रहा था. तभी गांव के ही मो.धप्पु का 12 वर्षीय पुत्र मो. गुलाब बांध के समीप अवस्थित ताड़ के पेड़ पर चढ़ रहा था.जब गुलाब को ताड़ के पेड़ पर चढ़ने से मना किया तो वह कमर में रखे चाकू को निकाल कर पीछे से पीठ पर हमला कर दिया. जख्मी के परिजनों ने बताया कि मामले को लेकर थाना मे आवेदन दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें