-परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के गेट पर शव को रखकर किया विरोध प्रदर्शन बेलहर. प्रखंड क्षेत्र के कुरवा गांव की एक प्रसव पीड़िता पूजा कुमारी की मौत बांका सदर अस्पताल जाने के क्रम में हो गयी. जिसके बाद परिजनोें के द्वारा शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के गेट पर रखकर विरोध प्रदर्शन किया गया तथा दोषी डॉक्टर के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की. कई घंटे के विरोध के बाद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. संजीव कुमार सिंह एवं प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि सियाराम यादव तथा अन्य जनप्रतिनिधि ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाया बुझाया तथा मामले में जांच कर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद परिजन शांत हुए और शव को घर लेकर चले गये. जानकारी के अनुसार कुरवा गांव के दिनेश दास की पुत्री पूजा कुमारी जो अपने मायके में थी तथा प्रथम प्रसव के लिए सोमवार की सुबह करीब 5 बजे अस्पताल आयी. जहां लगभग 10 बजे सुरक्षित प्रसव में उसने एक पुत्र को जन्म दिया. परिजनों के द्वारा बताया जा रहा है कि प्रसव के बाद एकाएक करीब 5 बजे पूजा की गंभीर स्थिति बताकर बांका सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जिसकी रास्ते में ही मौत हो गयी. वहीं बांका सदर अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टर के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया, जिसके बाद एंबुलेंस से उसे घर पहुंचा दी गयी, लेकिन परिजनों के द्वारा पूजा के शव को रात्रि करीब 11 बजे अस्पताल लाकर लापरवाह डॉक्टर एवं नर्स के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन किया गया. मंगलवार की सुबह भी परिजनों तथा ग्रामीणों की काफी भीड़ जुट गयी और अस्पताल में विरोध किया गया. इसके बाद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं अन्य जनप्रतिनिधि ने पहुंचकर परिजनों को समझाया बुझाया तथा बताया कि जिलाधिकारी एवं सिविल सर्जन के द्वारा मिले निर्देश पर हम लोग एक टीम गठित कर मामले की जांच करवा कर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई करेंगे. इसके बाद परिजन शव को घर ले गये तथा अंतिम संस्कार किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है