21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर से जेवरात सहित अन्य सामग्री की चोरी

बंधुवा कुरावा थाना क्षेत्र के गोकुला गांव में सुने घर में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. बताया जाता है कि सोमवार की देर रात चोरों के द्वारा करीब एक लाख के जेवरात के साथ-साथ एलइडी टीवी, नगद 20000 सहित अन्य सामग्री की चोरी कर ली है.

बौंसी.बंधुवा कुरावा थाना क्षेत्र के गोकुला गांव में सुने घर में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. बताया जाता है कि सोमवार की देर रात चोरों के द्वारा करीब एक लाख के जेवरात के साथ-साथ एलइडी टीवी, नगद 20000 सहित अन्य सामग्री की चोरी कर ली है.

घटना की जानकारी पड़ोसियों के द्वारा सुबह में गृह स्वामी को दी गयी. सूचना मिलने पर पुलिस के द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की पड़ताल आरंभ कर दी गयी. जानकारी के अनुसार चोरी की घटना तब हुई जब गृह स्वामी संजय दास किसी कार्य से सपरिवार पटना गये हुए थे. खाली घर को देखकर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरों के द्वारा ताला तोड़कर घर में प्रवेश करने के बाद गोदरेज, बक्सा सहित अन्य जगहों पर रखे आभूषण सहित अन्य की चोरी कर ली गयी.

मंगलवार की देर शाम पीड़ित ने बताया कि मामले से संबंधित आवेदन पुलिस को देकर कार्रवाई की मांग करेंगे. थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि मामले की पड़ताल की जा रही है. आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर ली जायेगी.

रास्ता विवाद को लेकर मारपीट, मामला पहुंचा थाना

शंभुगंज.थाना क्षेत्र के योगी बग्घा गांव में रास्ता विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच गाली-गलौज और मारपीट हो गयी. जानकारी के अनुसार उक्त गांव में रास्ते को लेकर ब्रह्मदेव साह व शंकर साह के बीच मारपीट हुई. घटना के बाद एक पक्ष के ब्रह्मदेव साह अपनी पत्नी व पुत्र राहुल कुमार के साथ थाना पहुंचकर गांव के ही शंकर साह, वासुदेव साह, रंजीत साह, गोपाल साह समेत पांच लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से लिखित शिकायत कर दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की है. घटना के बाद गांव में दोनों पक्षों के बीच तनाव का माहौल है. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

फुलहरा गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट, चार जख्मी

बेलहर. थाना क्षेत्र के फुलहरा गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में चार लोग जख्मी हो गये. सभी जख्मी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलहर में कराया गया. वहीं दोनों पक्षों ने थाना में लिखित आवेदन देकर एक दूसरे के विरुद्ध शिकायत की है. जिसमें एक पक्ष के समर सिंह ने गांव के ही चौधरी सिंह, फूलन देवी एवं बसंती देवी के विरुद्ध गाली- गलौज करते हुए लाठी डंटा एवं खंती से मारपीट कर जख्मी कर देने का आरोप लगाया है. वहीं दूसरे पक्ष के बसंती देवी पति गोविंद सिंह ने समर सिंह, कन्हैया कुमार, दीपक सिंह, मुन्नी देवी एवं काजल कुमारी के विरुद्ध लाठी डंटा एवं खंती से मारपीट कर जख्मी कर देने का आरोप लगायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

प्रेमी संग फरार युवती को पुलिस ने किया बरामद

फुल्लीडुमर. फुल्लीडुमर पुलिस ने गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के चंदेला गांव से अपने प्रेमी के साथ फरार युवती को प्रेमी के घर से बरामद किया है. थानाध्यक्ष बबलू कुमार ने बताया है कि दोनों प्रेमी व प्रेमिका एक ही गांव का रहने वाला है. गांव के विवेक सिंह की पुत्री का प्रेम प्रसंग गांव के ही केवट कुमार के साथ कई माह से चल रहा था. विगत दिनों दोनों घर से फरार हो गये थे. जिसके बाद परिजन ने मामले की शिकायत थाना में की थी. पुलिस ने गुप्त सूचना पर युवती को उनके प्रेमी के घर से बरामद किया है. महिला पुलिस की अभिरक्षा में युवती को कोर्ट में 164 का बयान दर्ज कराया गया. कोर्ट के आदेश के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट

बाराहाट. थाना क्षेत्र के बड़ी बिषहर गांव में बीते सोमवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बीच जमकर मारपीट हुई. प्रथम पक्ष के रमेश यादव ने मंगलवार को लिखित आवेदन देते हुए बताया है कि उनके निजी जमीन पर गांव के विजय यादव, बिंदेश्वरी यादव, चंदेश्वरी यादव, जय नारायण यादव, योगेश यादव, किशोर यादव, दीपक यादव, अनुराग यादव, रामधनी यादव, मनीष कुमार, सनी कुमार, पूनम कुमारी, नर्मदा देवी, रेणु दवी, शीला देवी, लक्ष्मी देवी एवं वर्षा कुमारी को घटना का मुख्य आरोपी बनाया है. इस मामले में द्वितीय पक्ष के बिंदेश्वरी यादव ने थाना में आवेदन देते हुए कहा है कि रमेश यादव, फूटनारायण यादव, राजा यादव, अमित यादव, अर्चना कुमारी, उषा देवी ने लाठी डंडे से मारकर बिंदेश्वरी यादव को जख्मी कर दिया. आरोप लगाया है कि उनके पुश्तैनी जमीन को आरोपी हड़पना चाहते हैं. पुलिस ने दोनों पक्षों के द्वारा दिये गये आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की तहकीकात शुरू कर दी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है.

अवैध बालू लोड एक ट्रैक्टर जब्त

बांका. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत चुटिया मोड़ से पुलिस ने अवैध बालू लोड एक ट्रैक्टर को जब्त किया है. इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई की गयी और उक्त मोड़ के समीप से अवैध बालू लोड एक ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया गया. वहीं पुलिस वाहन को देखकर ट्रैक्टर चालक ने बीच सड़क पर ही गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. उधर थाना में ट्रैक्टर मालिक व चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें