14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धान खरीद में पैसे की कोई कमी नहीं : जितेंद्र सिंह

जिले में 1 लाख 65 हजार 500 एमटी धान खरीद का लक्ष्य

बांका. जिले में 1 लाख 65 हजार 500 एमटी धान खरीद का लक्ष्य है. आगामी 15 फरवरी तक लक्ष्य के अनुरूप धान खरीद किया जाना है. इस बावत दी सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंंक भागलपुर द्वारा लगातार सभी पैक्सों को सीसी की राशि दी जा रही है. चेयरमैन जितेंद्र सिंह ने बताया है कि जिले के 174 पैक्स व व्यापार मंडलों को अबतक 154.96 करोड़ रुपये का सीसी दे दिया गया है. जिसमें मंगलवार को करीब 31 करोड़ रुपये का सीसी सभी पैक्सों को दी गयी है. उन्होंने बताया है कि किसानों की धान खरीद के लिए पैसे की कोई कमी नहीं होने दी जायेगी. इसके लिए लगातार बैंक द्वारा राशि मुहैया करायी जा रही है. साथ ही उन्होंने किसानों से अपनी धान पैक्सों में ही बेचने की अपील की है. ताकि किसानों को सरकार की न्यूनतम समर्थन मूल्य प्राप्त हो सके. चूंकि बांका कृषि प्रधान जिला है. जिसकी मुख्य खेती धान ही है. ऐसे में किसान अपनी धान व्यापारी व बिचौलियों को न देकर सीधे पैक्स में देकर एमएसपी का पूरा लाभ लेने की बात कहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें