बांका. धौरेया कुर्मा के कुशल कारीगर मो. करीम के द्वारा हस्तकला निर्मित अमर शहीद तिलका मांझी का प्रतीक चिन्ह पीएम नरेंद्र को भेंट किया जाना है. बताया जा रहा है आगामी 15 नवंबर को पीएम नरेंद्र मोदी जमुई आ रहे हैं. डीएम अंशुल कुमार के निर्देशन में जिला उद्योग विभाग ने इस प्रतीक चिन्ह का निर्माण कराया है. जो बांका के लिए एक गौरव का विषय है. इस संबंध में डीएम ने बताया है कि मो. करीम के द्वारा निर्मित हस्तकला(जड़ी वर्क)देश- विदेश में विख्यात है. और इससे बांका जिला का नाम रौशन हो रहा है. मालूम हो कोरोना काल में डीएम के कुशल नेतृत्व में उद्योग विभाग द्वारा संचालित जिला औद्योगिक नवप्रवर्तन अंतर्गत स्थापित बांका इम्बोडरी फैशन कुर्मा धोरैया द्वारा लॅकडाउन से लेकर अब तक लगातर सराहनीय कार्य कर रहा है. और क्लस्टर में निर्मित बैच, हस्तकला- लीबीया आदि उत्पादन को न्यूजीलैंड ऑस्ट्रेलिया एवं अन्य देशों को भेजा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है