बांका/रजौन. भागलपुर-हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग पर शनिवार देर रात इंडेन गैस बॉटलिंग प्लांट के समीप ट्रक ने साइकिल सवार युवक को धक्का दे दिया. इस घटना में युवक मो. जीहेश का एक पैर कटकर अलग हो गया. वह लहूलुहान सड़क पर तड़प रहा था. स्थानीय लोगों की मदद से युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रजौन में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक ने युवक को बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर किया है. अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, घटना बाराहाट थाना क्षेत्र की है और घायल युवक बाराहाट थाना क्षेत्र के ही नेमुआ गांव का निवासी है. घायल युवक साइकिल से अपने घर नेमुआ जा रहा था. इसी दौरान इंडियन गैस बॉटलिंग प्लांट के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी साइकिल में धक्का मार दिया. घटना के बाद मौके पर से चालक ट्रक को लेकर फरार हो गया. हादसा इतनी जबरदस्त थी कि युवक का एक पैर कटकर अलग हो गया. चिकित्सक डॉ. ब्रजेश कुमार ने बताया कि घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है