धोरैया. प्रखंड में आगामी तीन दिसंबर को अंतिम चरण में होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर प्रखंड कार्यालय धोरैया में मंगलवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. नामांकन के पहले दिन दो अध्यक्ष पद सहित 19 सदस्य पद के उम्मीदवार ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ राजेश कुमार ने बताया कि मंगलवार को अध्यक्ष पद के लिए कुर्मा कृषि साख सहयोग समिति से उम्मीदवार अभय कुमार यादव ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. वहीं रणगांव कृषि विभाग सहयोग समिति से इंदु आनंद ने अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. इसके अलावा सदस्य पद के लिए 6 महिला व 13 पुरुष उम्मीदवार ने अपना नामांकन प्रचार दाखिल किया. जिसमे सैनचक पंचायत से चार, कुर्मा पंचायत से पांच घसिया पंचायत से सात व रणगांव पंचायत से 3 सदस्य पद क़े लिए नामांकन पर्चा दाखिल किया गया. मालूम हो कि प्रखंड में 14 पंचायत मे पैक्स अध्यक्ष व सदस्य पद के लिए 3 दिसंबर को चुनाव होना है. जिसके लिए नामांकन की प्रक्रिया के साथ-साथ चुनाव के लिए कोषांग गठन का भी सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है