17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम के दरबार में दो उपभोक्ताओं को बिजली बिल में मिली राहत

डीएम अंशुल कुमार के दरबार में शुक्रवार को बिजली बिल से संबंधित मामले में दो उपभोक्ताओं को राहत मिली.

बांका. डीएम अंशुल कुमार के दरबार में शुक्रवार को बिजली बिल से संबंधित मामले में दो उपभोक्ताओं को राहत मिली. जिनमें रजौन प्रखंड के चकबीर गांव निवासी रिजाउल मुस्तफा एवं बाराहाट प्रखंड क्षेत्र के कचमचिया कचहरी गांव निवासी विनोद सिंह शामिल हैं. रिजाउल मुस्तफा को बिजली बिल की कुल राशि 76 हजार 896.93 रुपये में से 50 हजार 696 रुपये 33 पैसे का राहत मिली है. अब इन्हें मात्र 26 हजार 230 रुपये 63 पैसे जमा करने का निर्देश दिया गया है. वहीं विनोद सिंह को अपने बिजली बिल में कुल 1 लाख 35 हजार 283 रुपये में से 79 हजार 761.25 रुपये सुधार किया गया है. अब इन्हें मात्र 55 हजार 521.75 रुपये विभाग को जमा करना है. उक्त दोनों पीड़ित अत्यधिक बिजली बिल आने पर स्थानीय विद्युत विभाग में मामले की शिकायत दायर की गयी थी, समाधान नहीं होने पर दोनों ने अनुमंडल व जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय में मामला दायर किया. लेकिन बिजली बिल में कोई सुधार नहीं हुआ. जिसके बाद दोनों ने द्वितीय अपीलीय प्राधिकार सह जिलाधिकारी के दरबार में परिवाद दायर किया. जहां सुनवाई में विद्युत् कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्त्ति प्रमंडल अमरपुर एवं बांका के द्वारा प्रतिवेदित किये गये परिवाद के आलोक में डीएम ने दोनों को बिजली बिल में राहत प्रदान करते हुये परिवाद का निवारण कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें