बौंसी. पौधारोपण को बढ़ावा देने के लिए यूपी के वाराणसी से दो मित्र साईकिल से देश यात्रा पर निकलने हैं. बुधवार को दोनों बौंसी पहुंचे. वाराणसी सारनाथ निवासी हीरालाल पटेल के 24 वर्षीय पुत्र रामकरण और बसंत कुमार का 28 वर्षीय पुत्र गोविंद कुमार अब तक 22 राज्यों का भ्रमण कर चुके हैं. उन दोनों के द्वारा लोगों को पौधरोपण के प्रति जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है. पुन: 13 दिसंबर को निकले दोनों दोस्तों के द्वारा अब तक करीब 600 किलोमीटर का सफर साइकिल से पूरा किया गया है. सात राज्यों का भ्रमण करना अभी बाकी है. अरुणाचल प्रदेश, असम, नागालैंड मणिपुर ,मिजोरम, मेघालय, त्रिपुरा और सिक्किम बाकी है. दोनों ने बताया कि इस सफर को एक माह में पूरा करना है. बुधवार को देवघर से निकल कर दोनों मंदार क्षेत्र पहुंचे और रात्रि विश्राम दोनों के द्वारा गुरु धाम पेट्रोल पंप पर किया गया. सुबह भागलपुर होते हुए पूर्णिया और सिलीगुड़ी होते हुए सिक्किम में प्रवेश किया जायेगा. दोनों युवकों ने बताया कि आज देश में प्रदूषण की समस्या लगातार बढ़ रही है. वृक्ष काटे जा रहे हैं. प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए पौधे लगाने आवश्यक हैं. ऐसे में पौधरोपण के प्रति लोगों को जागरूक होना पड़ेगा और इसी उद्देश्य से दोनों के द्वारा साइकिल यात्रा निकाली गयी है. साइकिल पर जागरूकता संदेश के साथ-साथ देश का तिरंगा झंडा भी लगाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है