21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घरों में पहुंच रहा नल जल योजना का पानी

घरों में पहुंच रहा नल जल योजना का पानी

शहरी निकायों के 23298 घरों में पहुंच रहा नल जल योजना का पानी

प्रभात खबर-खास

– बांका, अमरपुर, बौंसी व कटोरिया के 2120 घर इस योजना से वंचित

फोटो 28 बांका 01- चापाकल को ठीक करते मरम्मति दल.

प्रतिनिधि, बांका

जिले में भीषण गर्मी पड़ रही है. बंगाल की खाड़ी से उठने वाला रेमल तूफान में भी यहां बारिश न के बराबर हुई है. हालांकि, हवा व आंधी से गुंजाईंश बनी हुई है. इस गर्मी में पेयजल संकट ग्रामीण क्षेत्र के साथ शहरी इलाकों में भी विद्यमान है. शहरी क्षेत्र में वाटर स्टैंड पोस्ट एक के बाद एक लगाये जा रहे हैं. इससे कई क्षेत्रों में राहत मिली है. लेकिन हर घर नल की योजना शतप्रतिशत जमीन पर लागू होता नहीं दिख रहा है. विभागीय रिपोर्ट की मानें तो नगर परिषद बांका के सभी घरों में नल-जल का लाभ प्रदान किया जा चुका है. बीते दिनों भागलपुर प्रमंडल में हुई पेयजल समस्याओं की बैठक में जो रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी है. जिसमें कई सवाल उठ रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, बांका नगर परिषद में कुल घरों की संख्या 8006 बतायी गयी है और सभी घरों में नल जल का अच्छादन हो गया है. यानी इन सभी घरों में नल जल का पानी पहुंच गया है. हालांकि, आज भी कई वार्ड के सैकड़ों घर इस योजना से वंचित है. रिपोर्ट के अनुसार जिले में बांका नगर परिषद, नगर पंचायत अमरपुर, बौंसी व कटोरिया के कुल 23 हजार 298 घरों में नल का जल पहुंचा दिया गया है. जबकि, 2120 घरों में इस योजना का लाभ अबतक नहीं मिल पाया है.

31 मई के पूर्व खराब पड़े चापाकल को किया गया ठीक

प्रमंडलीय आयुक्त के समक्ष 11 मई को हुई बैठक में ग्रामीण क्षेत्र के भी पेयजल से संबंधित समस्या के साथ लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण के कार्यों की भी समीक्षा की गयी. इस दौरान बताया गया कि लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल बांका में चापाकल की संख्या 10392 है, जिसमें चालू अवस्था में 9249 चापाकल हैं. जबकि, 1143 चापाकल खराब पड़े हैं. इसी प्रकार लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण बाराहाट में चापाकल की संख्या 8740 है, जिसमें 8671 चालू अवस्था में है. जबकि, यहां 69 चापाकल खराब पड़े हुए हैं. सभी बंद चापाकल को 31 मई तक चालू करने का निर्देश भी दिया गया था. विभाग के कार्यपालक अभियंता अमरलाल रजक ने बताया है कि 31 मई के पूर्व ही बांका व बाराहाट प्रमंडल में खराब पड़े सभी चापाकलों को मरम्मत दल के द्वारा ठीक करा दिया गया है. आगे उन्होंने बताया है कि अब जहां पर वर्तमान स्थिति में चापाकल खराब होने की सूचना मिलती है, वहां उसे ठीक कराया जा रहा है. वहीं बाराहाट के 12 वार्डों में नल-जल योजना संचालित होने को लेकर आयुक्त ने डीएम को अपने स्तर से शीघ्र चालू कराने का निर्देश दिया है.

नगर निकाय में नल जल अच्छादन की स्थिति

नगर निकाय – कुल वार्ड – कुल घर – अच्छादित घर – शेष घर

नगर परिषद बांका 26 8006 8006 शून्य

नगर पंचायत अमरपुर 14 5447 5125 322

नगर पंचायत बौंसी 21 6920 5398 1522

नगर पंचायत कटोरिया 15 5045 4769 276

कहते है डीएम

जिले में पेयजल समस्या को दूर करने के लिए विभिन्न स्तरों पर कार्य किया जा रहा है. हर परिवार को एक सौ मीटर के अंदर पेयजल मुहैया कराने का सख्त निर्देश दिया गया है. जिले को 225 नया चापाकल प्राप्त हुआ है, जिसे प्राथमिकता के आधार पर लगाया जायेगा.

अंशुल कुमार, डीएम, बांका

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें