बांका. सदर थाना क्षेत्र के मटुकचक गांव में घरेलू विवाद को लेकर महिला के साथ भैसूर, भतीजा व गाेतनी ने मारपीट की. जिसमें उक्त गांव निवासी राज कुमार सिंह की पत्नी आरती देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. जख्मी ने थाना में लिखित आवेदन दिया है. महिला ने बताया कि घरेलू विवाद को लेकर भैसूर दिलीप सिंह, गोतनी पुष्पा देवी व भतीजा विकास कुमार ने मारपीट की. जिसमें महिला जख्मी हो गयी. जख्मी महिला का उपचार सदर अस्पताल में किया गया. आवेदन मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है