बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइबी) ने डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (डीसीइसीइ) 2023 के लिए आवेदन तिथि बढ़ा दिया है. पॉलिटेक्निक ( अभियंत्रण), पारा मेडिकल (इंटर स्तरीय), पारा मेडिकल (माध्यमिक स्तरीय) में प्रवेश के लिए परीक्षा फॉर्म अब स्टूडेंट्स 22 मई तक https://bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर भर सकते हैं. इससे पहले फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 16 मई रात 11:59 बजे तक थी. अब स्टूडेंट्स 22 मई रात 11:59 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में सुधार 24 से 25 मई रात 11:59 बजे तक कर सकते हैं. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 14 जून को जारी किया जायेगा. वहीं, परीक्षा 24 और 25 जून को आयोजित की जायेगी.
पॉलिटेक्निक अभियंत्रण (पीइ) माध्यमिक स्तरीय पाठ्यक्रम के लिए न्यूनतम अथवा अधिकतम आयु सीमा निर्धारित नहीं है. वहीं, पारा मेडिकिल (पीएमएम) माध्यमिक स्तरीय समूह के लिए 31 दिसंबर 2023 को आवेदक की आयु न्यूनतम 15 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए. दूसरी ओर पारा मेडिकल (पीएम) इंटर स्तरीय पाठ्यक्रम के अंतर्गत जीएनएम नर्सिंग (ग्रेड-ए नर्सिंग) पाठ्यक्रम के लिए 31 दिसंबर 2023 को न्यूनतम आयु 17 वर्ष एवं अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए. एएनएम नर्सिंग पाठ्यक्रम के लिए भी न्यूनतम 17 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा नर्सिंग काउंसिल ऑफ इंडिया के प्रावधान के अनुसार 35 वर्ष निर्धारित है. इस पाठ्यक्रम के अन्य पाठ्यक्रमों के लिए 31 दिसंबर को न्यूनतम आयु 17 वर्ष व अधिकतम 32 वर्ष होनी चाहिए.
किसी एक पाठ्यक्रम समूह के लिए सामान्य पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के स्टूडेंट्स को आवेदन शुल्क 750 रुपये, वहीं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व विकलांग कोटी के लिए 480 रुपये देने होंगे. किन्हीं दो पाठ्यक्रम समूह के लिए सामान्य पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्षके स्टूडेंट्स को परीक्षा शुल्क 850 रुपये व अन्य वर्गों के स्टूडेंट्स के लिए 530 रुपये परीक्षा शुल्क देना होगा. सभी तीन पाठ्यक्रमों के लिए सामान्य, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के स्टूडेंट्स को 950 रुपये व अन्य कोटि के छात्रों को परीक्षा शुल्क 630 रुपये देने होंगे.
Also Read: BSEB: इंटर में करीब 23 लाख सीटों पर होंगे एडमिशन, इस वेबसाइट पर आज से भरे जाएंगे ऑनलाइन फॉर्म