20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेगूसराय गोलीकांड: गिरिराज सिंह पहुंचे मृतक के पैतृक गांव, हमले में जान गंवाने वाले चंदन को दिया कंधा

बेगूसराय गोलीकांड मामले को लेकर भारत सरकार के मंत्री सह भाजपा सांसद गिरिराज सिंह अपने लोकसभा क्षेत्र बेगूसराय पहुंचे और मृतक के पैतृक गांव पहुंचकर उसकी शवयात्रा में शामिल हुए.

बेगूसराय गोलीकांड मामले में जान गंवाने वाले चंदन कुमार का आज यानी बुधवार को अंतिम संस्कार किया जा रहा है. इस दौरान भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री सह बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह मृतक के पैतृक गांव ठकुरीचक पहुंचे और शव को कंधा दिया. इस दौरान भाजपा नेता ने ट्वीट के जरिये सरकार व कानून-व्यवस्था पर हमला भी बोला.

मंगलवार को बेगूसराय जिले में एक बाइक पर सवार दो सनकी बदमाशों से दहशत फैला रहा. बाइक पर सवार बदमाशों ने अलग-अलग क्षेत्रों में जमकर गोलीबारी की. राहत चलते हुए लोगों को गोली मारा. इस दौरान एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान ठकुरीचक के चंदन कुमार के रूप में की गयी.

सांसद गिरिराज सिंह बुधवार को बेगूसराय पहुंचे. मृतक चंदन के पैतृक गांव पहुंचकर उन्होंने शव को कंधा भी दिया. इस दौरान गिररिाज सिंह सूबे की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सरकार पर जमकर बरसे. वहीं भाजपा की ओर से इस घटना को लेकर लगातार हमले जारी हैं.

बता दें कि बेगूसराय में मंगलवार का दिन बाइक सवार सनकी के कारण दहशत से भरा रहा. बाइक पर सवार दो अज्ञात करीब 25 किलोमीटर तक तमंचा लहराकर चलता रहा. इस दौरान उसने 10 आदमी को गोली मारी. अलग-अलग जगहों पर उसने ये हमले किये. वहीं इस दौरान वह 6 थाना क्षेत्रों को पार किया.

Also Read: बेगूसराय गोलीकांड: कहां गायब हो गये बाइक सवार हमलावर? नींद से सोयी पुलिस के 18 घंटे बाद भी हाथ खाली

बेगूसराय गोलीकांड मामले ने कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किये हैं. करीब 1 घंटे से अधिक समय तक बाइक सवार ने मौत का तांडव मचाया. लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी. पुलिस सक्रिय तब जाकर हुई जब हमलावर गायब हो गया. उधर पुलिस को घटना के 20 घंटे बीत जाने के बाद भी कोई सफलता हाथ नहीं लगी. बेगूसराय एसपी ने इस मामले में लापरवाह 7 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें