12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Begusarai News: प्रेम-प्रसंग को लेकर चार माह से कोरैय गांव में तनाव, 10 से अधिक लोग जख्मी…

Begusarai News बुधवार को एक बार फिर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए. दोनों तरफ से जमकर लाठी डंडे चलें. इसमें करीब 10 लोग जख्मी हो गए. इसमें दो की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

बिहार में प्रेम प्रसंग को लेकर एक गांव में पिछले चार माह से तनाव है. इसको लेकर दोनों पक्ष के बीच कई बार मारीट हुई है. मारपीट में करीब एक दर्जन से ज्यादा लोगों के जख्मी होने की सूचना है. दोनों तरफ से चार से अधिक एक दूसरे पर स्थानीय थाने में मामला दर्ज है. आरोपी लड़का जेल जा चुका है.फिर भी पूरे गांव में तनाव है. ताजा मामला बुधवार की है जब दोनों पक्ष एक बार फिर से आपस में भिड़ गए और जमकर बवाल हुआ. इसमें करीब 10 लोग जख्मी हो गए. इसमें दो की स्थिति गंभीर बनी हुई है. दोनों को प्रइावेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.

क्या है मामला

बिहार के बेगूसराय जिले के गढ़पुरा थाना क्षेत्र में एक गांव है. गांव का नाम है कोरैय. करीब चार माह पहले प्रेम प्रसंग में ननिहाल में रह रहे एक युवक अपने ननिहाल के पड़ोसी परिवार की लड़की के साथ फरार हो गया. मामले की सूचना मिलने पर लड़की के ननिहाल पक्ष के लोगों ने लड़का के घर से लड़की को बरामद कर कोरैय गांव पहुंचा दिया. लड़की के गांव में आने के बाद ग्रामीणों ने लड़का पर शादी करने का दबाव बनाया. लड़का पक्ष के लोगों ने शादी करने से इंकार कर दिया. फिर क्या था बवाल शुरू हो गया. दोनों पक्ष एक दूसरे पर हमला कर दिए. इसमें कई लोग जख्मी भी हो गए. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और आरोपी लड़के को गिरफ्तार जेल भेज दिया. इसेक बाद दोनों पक्ष अक्सर आपस में भिड़ रहे हैं.

बुधवार को भी ऐसा ही हुआ. एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के युवक को सड़क पर पकड़कर लाठी डंडा से बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया. जानकारी मिलते ही दूसरे पक्ष के लोग भी लाठी-डंडा लेकर निकल आए और दोनों पक्ष के बीच जमकर लाठी चली. जिसमें एक पक्ष में हदीसा खातून, अजमत धुनिया, मो. राजू तथा दूसरे पक्ष के मो. मुजीबउर एवं जाहिदा खातून समेत कई लोग जख्मी हो गए. इस घटना की सूचना मिलते ही गढ़पुरा थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे और काफी कोशिश के बाद स्थिति को नियंत्रण में कर सभी को अस्पताल भेजा. जिसमें मो. अली हसन के 40 वर्षीय पुत्र मो. मुजीबुर तथा मो. शरीफुल के 19 वर्षीय पुत्र मो. अजमत की स्थिति गंभीर रहने के कारण इलाज ग्लोकल हॉस्पिटल के आइसीयू में चल रहा है. पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर मामले सुलझाने में जुटी हुई है. लेकिन प्रेम प्रसंग में लड़की के भागने की घटना के बाद बदले की आग में झुलस रहे कोरैय की स्थिति काफी तनावपूर्ण बनी हुई है.

किशोरी को भगाने का आरोपित युवक धराया

बेगूसराय के खोदावंदपुर में एक किशोरी को बहला-फुसला कर भगा ले जाने के आरोपित व फरार युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया. गिरफ्तार युवक बाड़ा पंचायत के तेतराही गांव के रामाशीष यादव का पुत्र संजीत कुमार है, उसे पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार, इस आरोपित युवक के विरुद्ध एक किशोरी को भगाकर ले जाने के मामले में खोदावंदपुर थाना में कांड संख्या- 69/023 दर्ज है. यह युवक पिछले कई महीने से फरार चल रहा था. इसकी जानकारी थानाध्यक्ष सुदीन राम ने दी है.

सड़क किनारे खड़े ट्रक में बाइक ने मारी टक्कर, एक की मौत

बेगूसराय के खोदावंदपुर में गुरुवार को बेगूसराय- रोसड़ा मुख्य पथ एसएच-55 पर खोदावंदपुर पोखर के समीप सड़क किनारे खड़े ट्रक में बाइक सवार युवक ने जोरदार ठोकर मार दी, जिससे बाइक पर सवार दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना की सूचना मिलते ही दर्जनों स्थानीय लोगों व राहगीरों की भीड़ जुट गयी और जख्मी बाइक चालक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, खोदावन्दपुर में भर्ती करवाया, जहां डयूटी पर तैनात प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार ने गंभीर रूप से जख्मी बाइक सवार युवक को मृत घोषित कर दिया. जबकि इसी घटना में एक अन्य युवक का इलाज स्थानीय प्राइवेट क्लिनिक में चल रहा है.

मृत बाइक चालक की पहचान खोदावन्दपुर पंचायत के वार्ड सात निवासी घुरन दास के 18 वर्षीय जेष्ठ पुत्र मनीष कुमार के रूप में की गयी, जबकि जख्मी युवक इसी गांव के महावीर दास के पुत्र सरोज कुमार है. घटना के संदर्भ में स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक सवार युवक खोदावन्दपुर बाजार से कुछ सामग्री लेकर सीमान चौक के रास्ते अपने गांव जा रहे थे. तभी खोदावन्दपुर पोखर के समीप सामने से आ रही एक अन्य गाड़ी से बचने के लिए उसके बाइक का संतुलन बिगड़ गया.जिससे बाइक खड़ी ट्रक में पीछे से टकरा गयी.इस घटना में बाइक चालक की मौत हो गयी, जबकि बाइक के पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें