तेघड़ा. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर आगामी 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पूरे बिहार के सभी जिलों में युद्ध स्तर पर मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है. इसको लेकर बेगूसराय जिला के सभी सात विधानसभा सहित तेघड़ा विधानसभा में अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी सह एसडीओ राकेश कुमार ने निर्देश पर 23 एवं 24 नवंबर को विशेष मतदाता पुनरीक्षण शिविर लगाकर नये मतदाता खासकर युवा महिला पुरूष एवं नवविवाहिता का मतदाता सूची में नाम जोड़ने का अभियान चलाया गया. जिसमें सभी मतदान केंद्रों पर नाम जोड़ने के लिए फार्म छह, नाम हटाने के लिए फार्म सात और नाम में सुधार के लिए फार्म आठ बीएलओ की उपस्थिति में लिया गया. विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण के तहत जिन मतदाताओं का एक जनवरी 2025 को 18 वर्ष पूर्ण हो रहा है उन सभी को नाम जोड़ने का कार्य सभी मतदान केंद्र पर कैंप लगाकर बूथ स्तरीय मतदान केंद्र पदाधिकारी बीएलओ के द्वारा कार्य किया जा रहा है. एसडीओ ने विशेष मतदाता पुनरीक्षण केन्द्र का निरीक्षण के दौरान सभी बीएलओ से कहा अपने कर्तव्य का पालन करना ही सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेवारी है. इसीलिए सरकार और विभाग के द्वारा जो भी जिम्मेदारी दी जा रही है उसे ईमानदारी से निभाएं. उन्होंने कहा तेघड़ा विधानसभा अंतर्गत पहले 288 मतदान केंद्र था अब सात मतदान केंद्र बढ़ाया गया है जो बढ़कर 295 मतदान केंद्र हो गया है. दो दिवसीय विशेष शिविर में 2052 आवेदन प्राप्त हुआ. जिसमें विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के तहत 23 नवंबर को नाम जोड़ने के लिए 544 आवेदन, नाम सुधारने के लिए 200 आवेदन एवं नाम हटाने के लिए 81 आवेदन प्राप्त हुए. जबकि 24 नवंबर को नाम जोड़ने के लिए 838 आवेदन, नाम शुद्धिकरण को 277 आवेदन एवं नाम हटाने के लिए 112 आवेदन प्राप्त हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है