19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Begusaray News:पहले दिन 69 अभ्यर्थियों ने भरा नामांकन का पर्चा

Begusarai News: जिले में पैक्स चुनाव के लिए सोमवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी. खोदावंदपुर, बखरी, गढ़पुरा, चेरियाबरियारपुर, नावकोठी की विभिन्न पैक्स के लिए कुल 69 अभ्यर्थियों ने पर्चा दाखिल किया. नामांकन को लेकर विभिन्न प्रखंड मुख्यालयों में गहमागहमी थी.

बेगूसराय. जिले में पैक्स चुनाव के लिए सोमवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी. खोदावंदपुर, बखरी, गढ़पुरा, चेरियाबरियारपुर, नावकोठी की विभिन्न पैक्स के लिए अलग-अलग कुल 69 अभ्यर्थियों ने पर्चा दाखिल किया. नामांकन को लेकर विभिन्न प्रखंड मुख्यालयों में गहमागहमी देखी जा रही है.

चेरियाबरियारपुर में 13 नामांकन

चेरियाबरियारपुर. सोमवार को पैक्स चुनाव के लिए नामांकन के पहले दिन प्रखंड कार्यालय में कुल 13 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया. जानकारी के अनुसार प्रखंड अंतर्गत 14 पैक्स में से 10 पैक्स के लिए चुनाव कराया जा रहा है जिसमें प्रथम दिन अध्यक्ष पद पर चार, जबकि कार्यकारिणी सदस्य के तौर पर नौ लोगों ने नामांकन किया है. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ प्रियतम सम्राट ने बताया कि कुंभी पंचायत से दो उम्मीदवारों ने अध्यक्ष पद पर तथा एक कार्यकारिणी सदस्य तथा विक्रमपुर पंचायत से भी अध्यक्ष पद पर दो एवं कार्यकारिणी सदस्य के तौर पर आठ लोगों ने पर्चा दाखिल किया है. बीडीओ ने बताया 13 नवंबर तक नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया चलेगी.

बखरी में अध्यक्ष पद के लिए पांच नामांकन

बखरी.

नामांकन के पहले दिन सोमवार को गहमागहमी लगी रही. पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए पांच तथा प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य के लिए 23 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है. बीडीओ महेशचंद्र ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत घाघरा, राटन तथा चकहमीद के लिए क्रमशः एक-एक, वहीं नगर परिषद क्षेत्र के शकरपुरा के लिए दो लोगों ने अपना पर्चा दाखिल किया. प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य के लिए चकहमीद में सात, घाघरा में चार, शकरपुरा में 12 लोगों ने पर्चा दाखिल किया. वहीं, राटन में एक भी लोगों ने नामांकन दाखिल नहीं किया है. उन्होंने कहा कि बागवन तथा सलौना के लिए किसी भी पद पर नामांकन नहीं हुआ है.

अध्यक्ष पद के लिए तीन अभ्यर्थियों का नामांकन

गढ़पुरा.

प्रथम दिन गढ़पुरा प्रखंड की दो पंचायतों से तीन अभ्यर्थियों ने पैक्स अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करवाया. इस संबंध में प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ हरिमोहन कुमार ने बताया कि मौजी हरिसिंह पंचायत से अरबिंद कुमार यादव ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया, जबकि सदस्य पद के लिए इसी पंचायत से सामान्य अन्य के लिए एक, सामान्य महिला से एक एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग से एक अभ्यर्थी ने नामांकन का पर्चा भरा, जबकि रजौड़ पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए निवर्तमान अध्यक्ष सुरेश यादव के अलावा करुणा देवी एवं सदस्यों में सामान्य पद के लिए पांच, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए दो, पिछड़ा एवं अनुसूचित जाति से एक-एक अभ्यर्थी ने नामजदगी का पर्चा भरा. इसके अलावा प्रथम दिन गढ़पुरा, कोरैय, मालीपुर, दुनही, कोरियमा, कुम्हारसों एवं सोनमा पंचायतों में एक भी नामांकन नहीं हुआ. नामांकन को लेकर पूरे दिन गढ़पुरा प्रखंड कार्यालय परिसर में लोगों की भीड़ थी.

खोदावंदपुर में अध्यक्ष पद के लिए छह नामांकन

खोदावंदपुर.

खोदावंदपुर प्रखंड अंतर्गत कुल सात पैक्स का निर्वाचन प्रथम चरण में आगामी 26 नवंबर को किया जाना है. सोमवार को खोदावंदपुर पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए धर्मेंद्र कुमार, दौलतपुर से अध्यक्ष पद के लिए संतोष कुमार, बाड़ा पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए सरपंच रानी वर्मा, निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष सह अध्यक्ष पद की अभ्यर्थी पूनम देवी, बरियारपुर पूर्वी पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए रविशंकर कुमार एवं मेघौल पैक्स से अध्यक्ष पद की अभ्यर्थी सरोज कुमारी के अलावा प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए कुल 16 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह बीइओ दानी राय ने बताया कि प्रथम चरण का पैक्स निर्वाचन आगामी 26 नवंबर को किया जाना है. उन्होंने बताया कि सागी, दौलतपुर, बाड़ा, बरियारपुर पूर्वी, बरियारपुर पश्चिमी, खोदावंदपुर एवं मेघौल पैक्स में अभ्यर्थियों का नामांकन-समय 11 बजे दिन से दोपहर 3 बजे तक 11 से 13 नवंबर को लिया जायेगा. साथ ही 14 से 16 नवंबर तक अभ्यर्थियों की समीक्षा की जायेगी तथा आगामी 19 नवंबर को 11 बजे दिन से 3 बजे तक अभ्यर्थियों का नाम वापसी एवं चुनाव चिह्न आवंटित किया जायेगा. सहायक निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि आगामी 26 नवंबर को सुबह 7 बजे से 4:30 बजे तक मतदान किया जायेगा. साथ ही आगामी 27 नवंबर को प्रातः 8 बजे से मतगणना होगी. प्रखंड निर्वाचन शाखा खोदावंदपुर में टेबुल संख्या- एक पर सागी, दौलतपुर एवं बाड़ा तथा टेबुल संख्या- दो पर बरियारपुर पूर्वी, बरियारपुर पश्चिमी, खोदावंदपुर एवं मेघौल पैक्स से जुड़े अध्यक्ष पद के लिए छह एवं प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए 16 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया.

नावकोठी में एक प्रत्याशी ने किया नामांकन

नावकोठी.

प्रखंड कार्यालय परिसर में पैक्स चुनाव को लेकर तीन नामांकन काउंटर बनाये गये हैं. निर्वाचन कक्ष में हसनपुर बागर, आधार केंद्र में नावकोठी और रजाकपुर तथा उप प्रमुख कक्ष में महेशवाड़ा और डफरपुर पंचायत की पैक्स समितियों के लिए नामांकन काउंटर बनाये गये हैं. सोमवार को पहले दिन महेशवाड़ा से अध्यक्ष पद के लिए तृप्ति भारती ने नामांकन दाखिल किया. कार्यकारिणी के लिए अनुसूचित जाति के गोपाल पासवान, पिछड़ा वर्ग के अजय कुमार, सामान्य वर्ग में चार सदस्य संजय कुमार, ममता देवी, टुनटुन सिंह एवं संजय कुमार सिंह. नावकोठी पंचायत के कार्यकारिणी के रूप में नामांकन करवाया इसमें अनुसूचित जाति वर्ग में महिला राजो देवी, अत्यंत पिछड़ा वर्ग में पुरुष हरि लाल महतो, महिला नीलम देवी, सामान्य वर्ग में अशोक सिंह ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. मौके पर निर्वाची अधिकारी सह बीडीओ चिरंजीव पांडेय, बीसीओ अनिल कुमार चौधरी, रवींद्र कुमार, धर्मशील कुमार, विभाकर कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें