बीहट. चकिया थाना क्षेत्र के सिमरिया घाट बैरियर के समीप बेखौफ बदमाशों ने मंगलवार की अहले सुबह लूट का विरोध करने पर एक श्रद्धालु को गोली मार दी. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. बेगूसराय के निजी नर्सिंग होम में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है. घायल युवक की पहचान दरभंगा जिले के मनिगाछी थाना क्षेत्र स्थित सकरी दहौड़ा गांव निवासी उत्तम दास के बेटे गंगा दास (26) के रूप में की गयी है. परिजनों ने बताया कि वह अपनी पत्नी, मां और दो बच्चों के साथ सिमरिया गंगा स्नान करने आया था. बैरियर के समीप शौचालय जाने के दौरान बदमाशों ने छिनतई की कोशिश की, जिसका विरोध करना उसे महंगा पर गया. बदमाशों ने छाती में गोली मार दी. बेगूसराय स्थित आइसीयू में इलाज चल रहा है. जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. इधर, सिर्फ बेगूसराय ही नहीं मिथिलांचल के कई जिलों का प्रसिद्ध सिमरिया घाट लाख कोशिशों के बाद भी इन दिनों असुरक्षित हो चला है.बात चाहे यहां के श्मशान घाट की हो या फिर स्नान घाट की,इन पर शुरू से ही अपराधियों की नजर है. इसके अलावे यहां आने वाले न तो श्रद्धालु सुरक्षित हैं और न ही व्यवसायी दुकानदार. अपराधियों की नजर सदा इनपर लगी रहती है.करोड़ों से भी अधिक प्रतिवर्ष राजस्व देने वाला सिमरिया घाट पर डेढ सौ से अधिक छोटी-बड़ी दुकानें तो खुली हुई है,लेकिन इसकी सुरक्षा भगवान भरोसे है. समुचित सुरक्षा व्यवस्था नहीं रहने से अपराधियों ने दुकानदारों व यहां आने वाले श्रद्धालुओं को साॅफ्ट टारगेट बना लिया है. घटना से भयभीत सिमरिया घाट का कोई दुकानदार कुछ भी बोलने को तैयार नहीं. दुकानदारों में इतना भय समाया हुआ है कि मामला की जानकारी थाना तक को नहीं देते हैं. सिमरिया घाट को सजाने-संवारने में करोड़ों रुपये भले ही खर्च कर दिये गये हों,लेकिन सुरक्षा व्यवस्था नाकाफी है. रोज-रोज हथियार के बल पर छीना-झपटी,मारपीट,लेवी वसूली के लिए दुकानदारों को डराने-धमकाने के मामले को लेकर दुकानदार पलायन करने की सोचने लगे हैं. वहीं इस घटना के बाद श्रद्धालुओं व कल्पवासियों में दहशत का माहौल बना हुआ है.
धूलियान ट्रेन से राजेंद्र पुल स्टेशन पर उतरे थे :
बेगूसराय के एक निजी नर्सिंग होम के आइसीयू में इलाजरत गंगा दास की मां गंडौरी देवी और पत्नी पार्वती देवी ने बताया कि हम लोग छठ व्रत करते हैं. दीपावली से पहले गणेश-लक्ष्मी पूजा और छठ के लिए गंगा स्नान करने सिमरिया आ रहे थे. आज सुबह करीब 3 बजे हम लोग धूलियान ट्रेन से राजेंद्र पुल स्टेशन पर उतरे.वहां से सिमरिया घाट जा रहे थे,इसी बीच बैरियर के पीछे गंगा दास शौचालय करने गया. तभी बदमाशों ने छाती में गोली मार दी. उसके बाद वह दौड़ते हुए आया और माई गे हमरा गोली मार देलक कहते हुए गिर गया. पुलिस की सूचना पर कल्पवास मेला से आयी बरौनी अस्पताल की गाड़ी से सदर अस्पताल भेजा गया. मामले को लेकर बेगूसराय एस पी मनीष भी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि गोली लगने की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल युवक को अस्पताल भेजा गया. सदर-टू डीएसपी भास्कर रंजन के नेतृत्व में मामले की छानबीन करते हुए पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है