बेगूसराय. जिले में तेज रफ्तार का कहर लगातार जारी है. गुरुवार की रात भी एनएच-31 फोरलेन पर सड़क हादसे में एक किसान की मौत हो गई. घटना सिंघौल थाना क्षेत्र एनएच-31 पर सिंघौल थाना से 200 मीटर की दूरी पर हुई. मृतक की पहचान उलाव निवासी गांगो साह के पुत्र नारायण साह (55) के रूप में की गई है. घटना की सूचना मिलते ही पहुंची सिघौल थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और धक्का मारने वाले सीएनजी ऑटो को अपने कब्जे में ले लिया है. वहीं चालक भागने में सफल रहा. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों ने बताया कि उक्त किसान खेती-किसानी और ठेला चलाकर जीवन यापन कर रहे थे. कल शाम में वह खाद लाने के लिए बाजार गए थे. वापस लौटने के दौरान तेज रफ्तार सीएनजी ऑटो चालक ने कुचल दिया. घटना के बाद आसपास के लोग दौड़े, लेकिन तब तक ऑटो ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. वहीं नारायण साह बेहोश हो गए थे. स्थानीय लोगों के प्रयास से उसे उठाकर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ऑटो चालक की पहचान सहित आगे की कार्रवाई कर रही है. ज्ञात हाके कि तेज रफ्तार के कारण इन दिनों फोर लेन पर सड़क हादसे की संख्या में काफी इजाफा हो रही है. जिससे लोग हमेशा किसी अनहोनी की आशंका को लेकर भयभीत रहते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है