मंसूरचक.
प्रखंड के समसा-2 पंचायत के मध्य विद्यालय कस्टोली स्थित शौचालय सफाई टैंक की चपेट में आ जाने से टैंक पर तैनात मजदूर बछवाड़ा प्रखंड के रानी एक पंचायत के वार्ड संख्या 12 निवासी स्वर्गीय पदारथ पासवान का करीब 40 वर्षीय पुत्र कुमोद पासवान की मौत घटना स्थल ही हो गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि गाड़ी मालिक बछवाड़ा प्रखंड के रानी एक पंचायत के वार्ड संख्या 11 निवासी मनोज कुंवर खुद को गाड़ी चला रहा था. कस्टोली गांव में ही शौचालय का टंकी सफाई कर भरे हुए टैंक को जमीन के नीचे से सड़क पर चढ़ा रहा था. उसी दौरान टैंक पर बैठा मजदूर गाड़ी से नीचे गिरा और ट्रैक्टर का चक्का शरीर पर चढ़ गया. जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. घटना की सूचना पाते ही मंसूरचक थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर गाड़ी मालिक चालक को नशे की हालत में गिरफ्तार कर लिया, ट्रैक्टर सफाई टैंक को भी पुलिस अपनी हिरासत में ले लिया है. शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया हैं. ट्रैक्टर सफाई टैंक पर अप्पू जी शौचालय सफाई टैंक लिखा हुआ हैं. गाड़ी का नंबर बीआर 33 जीडी 1630 हैं. समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी हैं. उक्त घटना को लेकर घंटों भर मकदमपुर-कस्टोली, समसा मंसूरचक-पिपरा मालती मुख्य सड़क बाधित रहा. शव को देखने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इधर मौत की सूचना मिलते ही मजदूर के परिजनों में कोहराम मच गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है