बखरी. गुरुवार को घर के समीप बने तालाब में नहाने गये किशोर की डूबने से मौत हो गयी है. घटना बखरी थाना क्षेत्र के घाघड़ा पंचायत अंतर्गत वार्ड दो के बदिया गांव की है, जहां दोपहर करीब 12 बजे की बात कही जा रही है. मृतक की पहचान राम लोचन यादव के ग्यारह वर्षीय पुत्र छोटू कुमार के रूप में पहचान हुई है. बताया जाता है कि छोटू गर्मी अत्यधिक होने के चलते पास स्थित तालाब में नहाने गया था, जहां गहरे पानी में चल जाने से उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही बखरी सीओ राकेश कुमार और बखरी पुलिस प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. तत्पश्चात जांचों उपरांत कागजी प्रक्रिया कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. मालूम हो कि छोटू तीन भाई और एक बहन था. जिसमें छोटू घर का सबसे छोटा लड़का था. घटना के बाद छोटू की मां और बहन समेत अन्य परिजनों के रोने बिलखने से पूरा गांव में गमगीन माहौल बना हुआ है. इधर घटना के बाद मां बार बार बेहोश हो जा रही है. इधर जिला परिषद सदस्य घनश्याम राय, वार्ड नंबर दो के वार्ड प्रतिनिधि पवन यादव आदि ने आपदा विभाग से उचित सरकारी मुआवजे की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है