18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जी मुकदमे के विरोध में आप के कार्यकर्ताओं ने मंत्री का पुतला फूंका

स्थानीय सासंद सह केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह के द्वारा फर्जी मुकदमे में आप के पूर्व अध्यक्ष मो सैफी को फंसाये जाने के विरोध में आम आदमी पार्टी बेगूसराय की ओर से समाहरणालय के दक्षिणी द्वार पर मंत्री का पुतला फूंका गया.

बेगूसराय. स्थानीय सासंद सह केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह के द्वारा फर्जी मुकदमे में आप के पूर्व अध्यक्ष मो सैफी को फंसाये जाने के विरोध में आम आदमी पार्टी बेगूसराय की ओर से समाहरणालय के दक्षिणी द्वार पर मंत्री का पुतला फूंका गया. इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के जिला प्रभारी अधिवक्ता शिवदयाल ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे सांसद जो भारत सरकार में मंत्री भी हैं, धार्मिक उन्माद के सहारे बेगूसराय के गंगा-यमुनी संस्कृति को भंग करना चाहते हैं. बलिया में हमारे पार्टी के पूर्व अध्यक्ष मो सैफी के साथ जनता की समस्याओं को उनके समक्ष रखने के समय जो कुछ भी हुआ वह बलिया के साथ-साथ जिले की शांति व्यवस्था को भंग करने एवं धर्म के आधार पर राजनीतिक लाभ लेने का प्रयास था. इसके पूर्व भी रजौड़ा, खातोपुर, लखमिनियां सहित अनेक जगहों पर इस तरह का प्रयास कर चुके हैं. इससे जिले की जनता स्थानीय प्रशासन एवं राज्य की सरकार अवगत है. मौके पर अधिवक्ता अभिषेक जायसवाल ने कहा कि उनका इस तरह का प्रयास समाज के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन के लिए भी एक गंभीर चुनौती है. संविधान की शपथ लेकर धर्म के आधार पर भेदभाव करना संविधान की मर्यादा के विपरीत है. उन्होंने कहा मो सैफी को न्यायालय से जमानत मिलने से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है. न्यायालय से जमानत मिलना यह साबित करता है कि प्रथम दृश्या मो सैफी के उपर दर्ज प्राथमिकी फर्जी है. मौके पर डा मीरा सिंह ने मो सैफी के उपर दर्ज मुकदमें को वापस लेने की मांग की,नही तो आगे आंदोलन जारी रखने की बात कही. पुतला दहन कार्यक्रम में अभिनव कुमार, जितेन्द्र राय,रामाश्रय पासवान, गोविन्द सहनी,सुधीर कुमार सिंह,सुमन प्रसाद सिंह,दिव्यरंजन, प्रमिला देवी, चंदन कुमार, सिकंदर पटेल, किशोरी सिंह, राजेन्द्र रजक, सुरेन्द्र साह,राजेश कुमार, सुनील सिंहा , धर्मेंद्र साह सहित दर्जनों लोगों ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें