भगवानपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित बीडीओ कार्यालय में बुधवार को राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान को सफलता पूर्वक कार्य करने को लेकर बीडीओ धर्मवीर कुमार प्रभाकर की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें बीडीओ ने उपस्थित सभी कर्मी व अधिकारियों से कहा कि राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान की शत प्रतिशत सफलता को लेकर इस अभियान को चैलेंज के रूप में सफल बनाना है. बैठक में आगामी 22 सितंबर से 26 सितंबर तक चलने वाली पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान के सफलता के लिए विचार विमर्श किया गया. उक्त मौके पर प्रखंड प्रमुख इंद्रजीत कुमार, सीडीपीओ प्रतिमा आचार्य, पीएचसी प्रभारी डॉ0 मनोज कुमार, प्रबंधक विजय कुमार पासवान, बीएमसी उदय कवि, बीसीएम सिंधु कुमारी महिला पर्यवेक्षिका स्वाति कुमारी, उषा कुमारी, राजलक्ष्मी, प्रतिमा आदि उपस्थित थे. वहीं बखरी प्रतिनिधि के अनुसार आगामी 22 सितंबर से पल्स पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम की सफलता हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी के अध्यक्षता में प्रखंड टास्क फोर्स की बैठक हुई. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा दीपक कुमार सिंह ने बताया कि प्रखंड अंतर्गत कुल 31 पर्यवेक्षकों, 70 घर-घर भ्रमण दल, 10 ट्रांजिट तथा दो मोबाइल टीम बनाया गया है. जिसमें लगभग 30241 घरों में कुल 27000 पोलियो की खुराक पिलाया जायेगा.जहां 0 से 5 वर्ष के आयु वर्गों के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जानी है.बैठक में प्रखड प्रमुख शिवचंद्र पासवान,बीएचएम सुरेंद्र कुमार, डब्लूएचओ सूरज कुमार,एलएस सोनम कुमारी,पद्मावती ममता,फार्मासिस्ट प्रभात कुमार, अंकुर कुमार,रणधीर कुमार, बेबी,तरूनम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है