बेगूसराय. बिहार राज प्रदूषण नियंत्रण पर्षद, पटना द्वारा आयोजित एवं इमेजिनेशन, पटना के कलाकारों द्वारा जिले के जेके हाइस्कूल, बीएसएस को- ऑपरेटिव कॉलेज बेगूसराय, जीडी कॉलेज बेगूसराय, बीपी हाइ स्कूल महिला कॉलेज, हाइस्कूल पोखरिया, एसबीएसएस कॉलेजिएट बेगूसराय, हरहर महादेव चौक बेगूसराय, खातोपुर चौक विष्णुपुर चौक, पटेल चौक, काली स्थान चौक बेगूसराय, वहीं नाटक कितना बदल गया इंसान का सफल मंचन किया गया. इस नाटक के माध्यम से लोगों को जानकारी दिया गया कि वायु प्रदूषण और ध्वनि प्रदूषण से क्या बीमारी होती हैं और इससे कैसे बचा जा सके और यह प्रदूषण कैसे फैलती हैं. विशेष रूप से दीपावली का त्यौहार दीप जलाने के लिए होता हैं या खुशियों का त्यौहार हैं न कि पटाखा फोड़ने का त्यौहार हैं लोगों को यह बताया गया. पटाखा ना छोड़े और न छोड़ने दे इससे प्रदूषण फैलता हैं. इतना ही नहीं शादी विवाह में जो डीजे और आर्केस्ट्रा जो बजाते हैं उन्हें वैसे लोगों को जानकारी दिया गया कि आप डीजे हो, या आर्केस्ट्रा धोनी को कम रखें ताकि लोगों की जान न जाए और लोग बच सके. यदि आपकी गाड़ी से धुआं देती है तो आप अपनी गाड़ी का प्रदूषण जांच जरूर करवा नहीं तो पकड़े जाने पर कड़ी से कड़ी करवाई किया जाएगा किया जा सकता हैं. इस पर ज्यादा से ज्यादा नियंत्रण पे ताकि आपका समाज सुंदर और स्वच्छ समाज हो सके. वहीं नाटक में काम कर रहे कलाकार टीम लीडर रोशन कुमार,सहायक लीडर मनोज कुमार, रणधीर कुमार पासवान, अमित कुमार,दिलीप कुमार, विकास कुमार, सोनी कुमारी, मनोज कुमार ने अपने आगे का अभिनय से लोगों को जागरूक किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है