18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस टीम पर हमला करने के फरार आरोपितों के घर की हुई कुर्की-जब्ती, एक गिरफ्तार

Begusarai News : थाना क्षेत्र के मालपुर पंचायत अंतर्गत लखनपट्टी गांव में बुजुर्ग महिला द्वारा दिये आवेदन की जांच करने गयी पुलिस टीम पर ईंट पत्थर से हमला कर सिपाही को घायल कर देने के चार आरोपित के घर पुलिस ने कुर्की जब्ती की कार्रवाई की है.

छौड़ाही. थाना क्षेत्र के मालपुर पंचायत अंतर्गत लखनपट्टी गांव में बुजुर्ग महिला द्वारा दिये आवेदन की जांच करने गयी पुलिस टीम पर ईंट पत्थर से हमला कर सिपाही को घायल कर देने के चार आरोपित के घर पुलिस ने कुर्की जब्ती की कार्रवाई की है. वही मामले के पांचवें आरोपित को खदेड़कर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

छौड़ाही थाने के लखनपट्टी गांव में पुलिस की कार्रवाई

इस संबंध में 16 मई 2024 को छौड़ाही थाना के पुलिस अवर निरीक्षक मिथिलेश सिंह द्वारा छौड़ाही थाना में अंकित प्राथमिकी संख्या 39/2024 में कहा गया है कि वह पुलिस बल के साथ लखनपट्टी निवासी रामशंकर महतो की पत्नी रामदुलारी देवी के द्वारा दिये आवेदन की जांच करने लखनपट्टी गांव के वार्ड नंबर पांच में गये थे.जहां दोनों पक्षों को बुलाकर मामले की जांच कर हीं रहे थे कि इसी समय लखनपट्टी निवासी रामसेवक पासवान,राम अवतार पासवान,वासिद पासवान,कुंदन पासवान,श्याम सुंदर पासवान,लक्ष्मी देवी,उर्मिला देवी आदि लोग पुलिस बल के साथ गाली गलौज एवं दुर्व्यवहार करने लगे. समझाने पर लोगों ने आवेदन छीन लिया.जब सिपाही मिंटू सिंह द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो उपरोक्त लोग बगल में रखे ईंट पत्थर से पुलिस बल पर हमला कर दिया.जिसमें सिपाही मिंटू सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये.इसके बाद भी आरोपित घायल सिपाही को सड़क पर घसीटने लगे. आसपास के लोगों के जुटने पर सभी अभियुक्त वहां से फरार गये थे.

घटना के बाद से फरार चल रहा था आरोपित

छौड़ाही थानाध्यक्ष राजेश कुमार ठाकुर ने बताया कि उपरोक्त आरोपित घटना के बाद से फरार चल रहे थे.न्यायालय द्वारा कुर्की जब्ती का आदेश दिया गया था. इसके बाद आरोपित श्याम सुंदर पासवान, वसीद पासवान, लक्ष्मी कुमारी एवं उर्मिला देवी सभी लखनपट्टी निवासी के घर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गयी है. उन्होंने बताया कि इसी दौरान एक आरोपित धनु पासवान को पुलिस ने को गिरफ्तार कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें